Advertisement
अब तक मुखियाजी का हत्यारा नहीं हुआ गिरफ्तार : शर्मा
पटना : अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन द्वारा गुरुवार को एसकेएम हॉल में ब्रह्मेश्वर मुखिया का पांचवां शहादत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवधेश नंदन शर्मा ने कहा कि मुखियाजी ने संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया. जीवन के अंतिम दिनों में किसान-मजदूरों की लड़ाई शुरू […]
पटना : अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन द्वारा गुरुवार को एसकेएम हॉल में ब्रह्मेश्वर मुखिया का पांचवां शहादत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवधेश नंदन शर्मा ने कहा कि मुखियाजी ने संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया. जीवन के अंतिम दिनों में किसान-मजदूरों की लड़ाई शुरू की, तो उनकी हत्या करवा दी गयी. पांच वर्ष बीत गये, लेकिन अब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किये गये.
संगठन के नेता मंटू शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन से जुड़े दर्जनों किसान शहीद हुए हैं. साथ ही किसानों को झूठे मुकदमों में जेल में बंद किया गया है. सरकार से मांग की गयी कि शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ झूठे मुकदमों में जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाये. कार्यक्रम के संयोजक विवेक शर्मा ने सरकार से मांग की कि एक जून को किसान दिवस घोषित किया जाये. सवर्ण सेना के राष्ट्रीय
अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसान व मजदूरों की अनदेखी कर रही है. सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करे, अन्यथा प्रखंड स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
इस मौके पर सुदर्शनाचार्य जी महाराज के साथ-साथ छोटे सिंह, सुनील कुमार, आशीष रंजन, पारितोष रंजन, धीरज शर्मा, धर्मदेव सिंह, रविश कुमार, नवीन शर्मा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement