33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से वोटर लिस्ट में जुड़ेगा नाम

पटना : राज्य में युवा मतदाताओं को वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने का फिर से मौका मिला है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 18-21 वर्ष की आयु के मतदाताओं को फोकस करके चलाया जा रहा है. जिनका नाम वोटरलिस्ट में नहीं है, वह इस […]

पटना : राज्य में युवा मतदाताओं को वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने का फिर से मौका मिला है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में 1 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 18-21 वर्ष की आयु के मतदाताओं को फोकस करके चलाया जा रहा है. जिनका नाम वोटरलिस्ट में नहीं है, वह इस अवसर का लाभ उठा सके. नाम जोड़ने के लिए मतदाता अपना आवेदन देकर अपना नाम जोड़वा सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाये. भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनेवाले सभी मतदाताओं की सूची प्रकाशित की थी. इस सूची से छूटे हुए मतदाताओं को अवसर दिया जा रहा है कि वह अपना नाम वोटरलिस्ट में शामिल करा सके. उन्होंने बताया कि जनगणना में लिंगानुपात 918 है जबकि वोटर लिस्ट में लिंगानुपात 882 है. इस गैप को भरने के लिए वोटर लिस्ट के लिंगानुपात में सुधार करने के लिए भी यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का भी निबंधन किया जायेगा. साथ ही जिनकी मृत्यु हो गयी है, उन मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का काम किया जायेगा.
अभियान में सर्विस वोटर व प्रवासी भारतीयों का भी निबंधन किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 25 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन करते हैं तो उनको एक स्व अभिप्रमाणित शपथपत्र देना होगा. इस अभियान के दौरान मतदाता ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
हर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने क्षेत्राधिकार में आनेवाले क्षेत्रों में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदकों से आवेदन घर-घर जाकर इकट्ठा करेंगे. इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सोहन कुमार ठाकुर, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें