Advertisement
पिकअप वैन से 1188 बोतल शराब बरामद
फुलवारीशरीफ : शराबबंदी के बाद भी शराब के मिलने का सिलसिला जारी है. पांच दिन पूर्व बेऊर के हरीशचंद्र नगर में 815 कार्टन बीयर बरामद किया गया था. इसी कड़ी में जानीपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात सिमरा गांव के निकट शराब से लोड पिकअप वैन को पकड़ा. जांच के बाद वैन मे राॅयल […]
फुलवारीशरीफ : शराबबंदी के बाद भी शराब के मिलने का सिलसिला जारी है. पांच दिन पूर्व बेऊर के हरीशचंद्र नगर में 815 कार्टन बीयर बरामद किया गया था. इसी कड़ी में जानीपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात सिमरा गांव के निकट शराब से लोड पिकअप वैन को पकड़ा. जांच के बाद वैन मे राॅयल स्टेग के 99 कार्टन शराब बरामद की गयी. वैन में कुल 1188 बोतल शराब थी. वहीं, अंधरे का लाभ उठाते हुए चालक समेत आधा दर्जन स्पलायर फरार हो गये. पुलिस वैन मालिक का पता लगाने में जुटी है.
शराब के साथ आठ कारोबारी गिरफ्तार : दानापुर. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर देसी व विदेशी शराब का स्टॉक किया जा रहा है.
मतदान के दिन मतदाताओं को शराब पिलाकर अपने पक्ष में वोट दिलाने की योजना थी. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर दानापुर पुलिस ने बीते रात नगर के विभिन्न इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 154 बोतल विदेशी व 192 पाउच देशी शराब के साथ आठ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तीन बाइकें बरामद की गयी हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीबीगंज निवासी कुणाल व गौरव कुमार, नासरीगंज निवासी नंद किशोर, सती चौड़ा निवासी अशोक कुमार अग्रवाल, बेलतल निवासी रंजन कुमार, आरपीएस महिला कॉलेज निवासी राजेश कुमार सिंह व राजीव कुमार व तकियापर से पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारियों के पास 154 बोतल विदेशी शराब व 192 पाउच देसी शराब जब्त की गयी है.
शराब के साथ पांच धराये : मसौढ़ी. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात कोरियावां मोड के पास से हुडंई वर्ना कार पर सवार नशे में धुत चालक समेत पांच लोगों को तीन लीटर देसी दारू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . गिरफ्तार लोगों में थाना के पटेलनगर के बीगन कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार व अमित कुमार समेत वाहन का चालक शामिल हैं.
देसी और विदेशी शराब बरामद
बाढ़. एनटीपीसी पुलिस ने गुरुवार को रैली शिवालापर गांव में छापेमारी कर शराब बरामद की. पुलिस को तलाशी के दौरान एक घर से 140 पाउच देसी तथा 60 बोतल अंगरेजी शराब मिली.
शराब पीते गिरफ्तार : बख्तियारपुर. पुलिस ने शराब पी रहे एक युवक को मिली सूचना के आधार पर जहां गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य युवक पुलिस से नजर बचा कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में चंदू सिंह, धर्मेंद्र सिंह व अजीत सिंह शराब पी रहे थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर धर्मेंद्र सिंह को शराब पीते पकड़ लिया, जबकि चंदू व अजीत सिंह भाग निकले. पुलिस ने गिरफ्तार धर्मेंद्र को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement