Advertisement
दो दिनों तक बिहार में बारिश की संभावना
साउथ बिहार से गुजर रही टर्फ लाइन, नवादा के पास बना लो प्रेशर पटना : वेस्ट राजस्थान से निकली टर्फ लाइन नाॅर्थ इस्ट यूपी होते हुए साउथ बिहार की ओर पहुंच गयी है, जो साउथ बिहार से सब हिमालय से बंगाल की ओर निकल जायेगी. इस कारण से अगले दो दिनों तक 25 से 60 […]
साउथ बिहार से गुजर रही टर्फ लाइन, नवादा के पास बना लो प्रेशर
पटना : वेस्ट राजस्थान से निकली टर्फ लाइन नाॅर्थ इस्ट यूपी होते हुए साउथ बिहार की ओर पहुंच गयी है, जो साउथ बिहार से सब हिमालय से बंगाल की ओर निकल जायेगी. इस कारण से अगले दो दिनों तक 25 से 60 प्रतिशत तक संभावना है कि पूरे बिहार में बारिश होगी.
वहीं गुरुवार के लिये गया, नवादा, जमुई के इलाकों में अलर्ट किया गया है. क्याेंकि नवादा साइड में एक लो प्रेशर बना हुआ है. गुरुवार की सुबह इसके पूरी तरह से मजबूत होने कीआशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक बिहार के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत तक है. उसके बाद दो दिनों तक हिमालय के तराईवाले क्षेत्रों में 25 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. अलर्ट के बाद भी पटना में बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन टर्फ लाइन के गुजरने से पटना में धूप-छांव का सिलसिला जारी रहेगा और कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
राजधानी में फिर हुआ गरमी का एहसास
मौसम में बदलाव का असर बुधवार को देखा गया. सुबह से ही तीखी धूप रही और दोपहर होते ही गरमी बढ़ गयी. बढ़ी गरमी के कारण दिन में निकलनेवाले लोगों के चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे और प्यास से गला सूख रहा था. बुधवार को पटना का अधिकतम पारा 36.2, गया का अधिकतम पारा 38.6, भागलपुर का अधिकतम पारा 37.1 व पूर्णिया का अधिकतम पारा 35.0 डिग्री तक गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement