Advertisement
सौ रुपये भी है बिजली बिल बकाया, तो कटेगा आपका कनेक्शन
पटना : गरमी के कारण बिजली की मांग बढ़ गयी है. डिमांड के अनुरूप बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. पेसू क्षेत्र में शत-प्रतिशत बिजली बिल की वसूली करने को लेकर पेसू प्रशासन ने प्रमंडल स्तर पर अभियान शुरू किया है. अब किसी उपभोक्ता का एक […]
पटना : गरमी के कारण बिजली की मांग बढ़ गयी है. डिमांड के अनुरूप बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. पेसू क्षेत्र में शत-प्रतिशत बिजली बिल की वसूली करने को लेकर पेसू प्रशासन ने प्रमंडल स्तर पर अभियान शुरू किया है.
अब किसी उपभोक्ता का एक माह का बिल सौ रुपये भी आता है और ससमय बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो पेसू अभियंता ऐसे उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट देंगे. प्रमंडल स्तर पर बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची बनायी गयी है. साथ ही अभियंताओं की टीमें बनायी गयी हैं. इन टीमों को रोजाना 500 बकायेदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिये गये हैं.
नये वित्तीय वर्ष में बिजली दर बढ़ायी गयी और तय टैरिफ को बिलिंग सॉफ्टवेयर में फीडर करने को लेकर मार्च में उपभोक्ताओं को औसत बिल मुहैया कराये गये. अप्रैल में उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट मीटर रीड कर बिल दिये जाने लगे, लेकिन त्रुटियों के कारण शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को बिल मुहैया नहीं कराये गये. मई में सॉफ्टवेयर की त्रुटियों को दुरुस्त कर उपभोक्ताओं को बिल मुहैया कराया जा रहे हैं. अगर किसी उपभोक्ता को बिल मुहैया नहीं कराया गया है, तो नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करानी होगी. अगर उपभोक्ता शिकायत नहीं दर्ज कराते हैं, तो भी कनेक्शन काट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement