-महाराजगंज उपचुनाव-
पटना : कांग्रेस ने प्रदेश की राजग सरकार पर महाराजगंज उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस पर नजर रखे जाने की मांग की है. बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलचैन सिंह चारक ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की राजग सरकार पर महाराजगंज उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस पर नजर रखे जाने की मांग की है.
चारक ने कहा कि आगामी दो जून को महाराजगंज में होने वाला उपचुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके. इसके लिए उनकी पार्टी चुनाव आयोग से सभी मतदान केंद्रों केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने की मांग करती है. इस उपचुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय पार्टी नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखे जाने जाने की मांग करते हुए चारक ने सत्तापक्ष की ओर से आमजन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया धमकाये जाने का आरोप लगाया.
जदयू उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के मंत्रियों द्वारा सरकारी तंत्र और मुलाजिमों का गलत इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह चिंता की बात है और इस बारे में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी जा रही है. चारक ने कहा कि चाहे वह क्षेत्रीय दल राजद और जदयू हो, इन दोनों के शासन काल को लोगों ने देख लिया है. उन्होंने वर्तमान में राजग शासनकाल में भी राज्य के हालात बेहतर नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले नौ सालों के दौरान केंद्र बिहार को 90 हजार करोड रुपये से अधिक राशि दी, जिसका सदुपयोग नहीं हो पाया.