24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस संचालक को शराब की सप्लाइ करनेवाले आठ धराये

पटना : गांधी मैदान पुलिस ने शराब की सप्लाइ और बिक्री करनेवाले एक गिरोह का परदाफाश किया है. बाकरगंज के बजाजा गली के रहनेवाले रवि केसरी ने ही पीएमसीएच के मेस संचालक कुंदन को शराब की सप्लाइ की थी. रवि कई बार शराब झारखंड से लाकर दे चुका है. पुलिस ने रवि केसरी को गिरफ्तार […]

पटना : गांधी मैदान पुलिस ने शराब की सप्लाइ और बिक्री करनेवाले एक गिरोह का परदाफाश किया है. बाकरगंज के बजाजा गली के रहनेवाले रवि केसरी ने ही पीएमसीएच के मेस संचालक कुंदन को शराब की सप्लाइ की थी. रवि कई बार शराब झारखंड से लाकर दे चुका है. पुलिस ने रवि केसरी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर सात शराब सप्लायर और विक्रेताओं को पकड़ने में सफलता पायी. पकड़े गये शराब विक्रेताओं में राजेश कुमार, टिंकू कुमार, राजकुमार, रेखा देवी, ऋषि कुमार, गौरव कुमार, सतीश कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं. ये सभी बाकरगंज और अदालतगंज के रहनेवाले हैं. इन लोगों के पास से 22 बोतल शराब व एक पिस्टल बरामद की गयी है. बताया जाता है कि मेस संचालक ने ही रवि केसरी के संबंध में पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस रवि केसरी के पीछे लग गयी और उसे पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
लिट्टी की दुकान से 22 बोतल विदेशी शराब बरामद : कारगिल चौक पर एक लिट्टी की दुकान में छापेमारी कर वहां से 22 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उक्त दुकान मल्लू की थी और छापेमारी के समय उसकी पत्नी रेखा देवी मौजूद थी. मल्लू तो फरार होने में सफल रहा, लेकिन रेखा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना छोटू गोप है.
शराब के साथ जवान गिरफ्तार: जीआरपी द्वारा जंकशन के प्लेटफॉर्म पर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान करबिगहिया छोर के स्कैनर के समीप यात्री बीएसएफ के जवान शैलेंद्र सिंह की बैग तलाशी की गयी. तलाशी के दौरान बैग से चार बोतल शराब बरामद की गयी.
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिला के 19 थाना क्षेत्रों से 79 शराब के नशे में व्यक्ति व विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों के पास से 102 लीटर देसी शराब व 38 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक महिला को भी पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से एक चारपहिया वाहन बरामद की गयी है. मारुति जेन गाड़ी दानापुर पुलिस ने पकड़ा और उसमें से 228 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस को देख कर कार चालक पैदल ही गाड़ी छोड़ कर निकल भागा. कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जा रही है. इसके बाद शाहपुर में भी 44 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. कंकड़बाग में तीन लोगों को पकड़ा गया और एक शराब की बोतल बरामद की गयी. पीरबहोर थान पुलिस ने भी एक बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. इसी प्रकार अन्य थाना क्षेत्रों से भी शराब की बरामदगी हुई.
शराब लाने से इनकार करने पर गरम सलाखों से दागा
बाढ़. बाढ़ कोर्ट एरिया में नाबालिग दुकानदार अनिल कुमार को कुछ लोगों ने शराब लाने से इनकार करने पर शनिवार की देर रात गरम सलाखों से दागा. पीड़ित उमेश प्रसाद का पुत्र है, जो लिट्टी की दुकान चलाता है. पीड़ित को धमकाते हुए बदमाशों ने उसे हाइवे पर लाकर छोड़ दिया. रविवार की सुबह भयभीत दुकानदार बाढ़ थाने पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने फोन पर उसका लोकेशन लिया. इसके बाद वाहन से आ धमके और जबरन अपने साथ लेकर जल गोविंद रेलवे लाइन के पास ले गये और पिटाई की. मामले में विरोध करने पर आरोपितों ने गरम सलाखों से शरीर के कई हिस्से में दाग दिया.
तस्करों की होगी बॉर्डर पर ही पहचान सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिस बल
पटना : शराबबंदी के बाद से पुलिस शराब की तस्करी करनेवालों की बारीकी से निगरानी कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले निर्देश के बाद अब सभी जिलों के डीएम एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर बिहार व जिला बाॅर्डर को पूरी तरह से सील करने की रणनीति बना चुके हैं. बॉर्डर व ग्रामीण इलाकों में पुलिस सादी वरदी में रहेगी और अपने मुखबिर के साथ मिल कर काम करेगी. इसके लिए लोकल स्तर पर पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह पुराने सभी शराब कारोबारियों पर नजर रखे. उनके नये व्यापार का ब्योरा तैयार कर डीएम को प्रस्तुत करें.
साथ ही पुलिस मुखबिरों का भी सहयोग ले रही है. जिस कारण काफी संख्या में शराब पीने व पिलाने वाले गिरफ्तार किये जा रहे हैं.
गंगा में चलने वाली नावों की भी होगी जांच : जिला प्रशासन व पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक गंगा से भी ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पहुंच रही है और ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में भी शराब पहुंच रही है. ऐसे में अब गंगा में चलने वाले नावों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए डीएम ने एसडीओ को दिशा-निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें