Advertisement
सभी मोरचों पर फेल है केंद्र की भाजपा सरकार : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी , अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा, सभी मोरचे पर फेल हो गयी है. भाजपा नेता सुशील मोदी किस आधार पर कह रहे है कि देश में अच्छे दिन का आगाज […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी , अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा, सभी मोरचे पर फेल हो गयी है. भाजपा नेता सुशील मोदी किस आधार पर कह रहे है कि देश में अच्छे दिन का आगाज हो गया?
लोक सभा चुनाव में पूरे बिहार में घूम-घूम कर नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल हो गये वो वादा, वादा ही रह गया. कभी नरेंद्र मोदी को उस वीडियो को दिखाना चाहिए, जिसमें उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को कहा था.
बिहार के युवाओं से नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, आज एक भी बिहारी युवा को रोज़गार नही मिला. संजय सिंह ने कहा कि काले धन का क्या हुआ? कहां नरेंद्र मोदी ये कहते थे कि 100 दिन में पूरा काला धन लायेंगे और उसे हर भारतीय के खाते में 15 से 20 लाख डलवायेंगे, आज 36 महीने हो गये, कहां गया वो वादा? कहां गयी वो कसमें? सुशील मोदी कभी अपने मूल वादों पर भी ध्यान दे तो बेहतर होगा, क्योंकि नीतीश कुमार ने तो बिहार की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं और एक-एक कर सभी वादे पूरे कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा के मैदान में स्पेशल पैकेज के नाम पर छद्म रुप लिया और बिहार की बोली लगा रहे थे, तो वो पूरी तरह से लाफ्टर चैनल के हंसोड लग रहे थे. ये पूरी दुनिया को मालूम है कि भारत में कोई हल्ला पार्टी है तो वो भाजपा है. भाजपा नेता बरसने से ज्यादा गरजते हैं और ये सच है कि जो गरजता है वो कभी नही बरसता है. भाजपा को बताना चाहिए कि इस विशेष पैकेज में नया काम क्या हुआ है? जो भी पिछला काम था उसी काम को थोडा इधर-उधर करके करने की कवायद चलायी जा रही है, यानी माल पुराना और पैकेट नया कर रही है केंद्र सरकार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement