Advertisement
30 बूथ होंगे महिला स्पेशल बच्चों के लिए परिवार घर
पटना : चार जून को होनेवाले पटना नगर निगम चुनाव में 30 महिला स्पेशल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. यहां पर मतदान कर्मी से लेकर पुलिस बल तक महिलाएं होंगी और बच्चों के लिए परिवार घर बनाये जायेंगे. केंद्र में गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं मतदान करने पहुंचती है, तो वह उस परिवार […]
पटना : चार जून को होनेवाले पटना नगर निगम चुनाव में 30 महिला स्पेशल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. यहां पर मतदान कर्मी से लेकर पुलिस बल तक महिलाएं होंगी और बच्चों के लिए परिवार घर बनाये जायेंगे.
केंद्र में गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं मतदान करने पहुंचती है, तो वह उस परिवार घर में आराम से रह सकती हैं. बच्चों के लिए खिलौने भी रखे जायेंगे, ताकि वे आराम से वहां रह सकें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर सेे वैसे बूथों का चयन किया जा रहा है, जहां महिलाओं की संख्या अधिक है.
नहीं हो परेशानी
महिला स्पेशल बूथों पर महिलाओं को कोई परेशानी नहीं होगी. उनके लिए पीने का पानी, शौचालय व बैठने के लिए अलग से एक हॉल तैयार किया जायेगा. जहां बैठने व लेटने की पूर्ण व्यवस्था होगी. इस हॉल में स्पेशल महिला पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी. गरमी से बचने के लिए पंखा व कूलर भी लगाया जायेगा और पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement