Advertisement
नये सोच को विकसित कर करना होगा महिला हिंसा के खिलाफ काम
पटना : महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए महिला और पुरुष दोनों को जागरूक करना होगा, क्योंकि महिलाओं के साथ होनेवाली हिंसा का असर शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी होता है. समाज में महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए अब महिला और पुरुष दोनों को नये सोच को विकसित करना […]
पटना : महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए महिला और पुरुष दोनों को जागरूक करना होगा, क्योंकि महिलाओं के साथ होनेवाली हिंसा का असर शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी होता है.
समाज में महिला हिंसा को समाप्त करने के लिए अब महिला और पुरुष दोनों को नये सोच को विकसित करना होगी. यह कहना है ऑक्सफेम इंडिया की रीजनल मैनेजर रंजना दास का. वह शनिवार को स्वयंसेवी संस्था निर्माण की ओर से अयूब उर्दू कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बोल रहीं थीं. उन्होंने कहा कि हिंसा के विरुद्ध अब अावाज उठाना होगा. किशोर-किशाेरियों को जागरूक करना होगा.
कार्यक्रम के दौरान निर्माण के सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि स्कूल में कई कार्यक्रम अायोजित किये जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भाग लेनेवाली विजेता टीम को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है. बेटी बचाओ कार्यक्रम में अलग-अलग मुद्दों पर छात्राओं ने प्रस्तुति दी. घरेलू हिंसा में गुलाजशान प्रवीण, उड़ी चिरेैया में रूबिया समूह, कमाल की औरतें में सन्या एवं शमा, भेदभाव एवं हिंसा मुक्त जीवन में किन्शा, डायन कुप्रथा कार्यक्रम में फरहा समेत सिदिक अकबर, सनोबर प्रवीण समेत कुल 21 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य सबिहा सिदिकि, रश्मि झा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement