Advertisement
स्कूलों में होगी गरमी छुट्टी कैसे बनेगा आधार कार्ड
निगम चुनाव में ड्यूटी के कारण नहीं हो पा रही स्कूलों की मॉनीटरिंग पटना : हर स्कूल में सारे छात्रों का आधार कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए तमाम मिडिल और हाइ स्कूलों को 30 मई तक का समय दिया गया है. लेकिन स्कूल 15 मई से गरमी की छुट्टी को लेकर बंद हो रहा […]
निगम चुनाव में ड्यूटी के कारण नहीं हो पा रही स्कूलों की मॉनीटरिंग
पटना : हर स्कूल में सारे छात्रों का आधार कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए तमाम मिडिल और हाइ स्कूलों को 30 मई तक का समय दिया गया है. लेकिन स्कूल 15 मई से गरमी की छुट्टी को लेकर बंद हो रहा है. ऐसे में आधार कार्ड बनने का काम फिर अधर में लटक सकता है. ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों का आधार कार्ड बनाने और उसे छात्र के बैंक अकाउंट से लिंक करने का आदेश दिया है. लेकिन स्कूल के बंद होने के बाद यह संभव नहीं हो पायेगा.
स्कूलों की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गयी है. लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय के तमाम पदाधिकारी इन दिनों नगर निगम चुनाव में व्यस्त हैं. ऐसे में अब तक कितने छात्रों का आधार कार्ड बना है, इसकी भी जानकारी नहीं मिली है.
इस बार उन्हीं छात्रों को किसी भी योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास आधार नंबर होगा. इसके लिए तमाम स्कूलों को आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. जुलाई से योजना को लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसमें छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, पोशाक योजना के साथ कई और योजनाएं शामिल होंगी. ऐसे में इन योजनाओं का लाभ कितने छात्रों को मिल पायेगा, यह तो बाद में ही पता चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement