पटना:बिहार के पटना स्थित पीएमसीएच में शराब पीकर मारपीट करने वाले मेडिकल के पीजी छात्र अखिलेश को बुधवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अखिलेश पीएमसीएच में मेडिकल का छात्र है. बुधवार को धनवंतरी हाॅस्टल में उसने पहले अपने साथियों के संग शराब पीया और फिर नशा चढ़ने के बाद सबसे मारपीट करने लगा.
बड़े शराब माफिया को पकड़ें उनकी सभी संपत्ति जब्त करें : मुख्यमंत्री
इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. इस पर सूचना पाकर टाउन डीएसपी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि मौके पर मौजूद छात्र के मित्र फरार हो गये, जबकि अखिलेश पकड़ा गया. पुलिस ने छात्र की गिरफ्तारी की और पीरबहोर थाने में केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद छात्र का मेडिकल कराया गया है. पुलिस के मुताबिक हॉस्टल से कोई शराब की बोतल नहीं मिली है.