28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा का 29 से 31 तक मुख्यालयों पर प्रदर्शन

पटना : माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि राशन, वासभूमि, आवास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की मांग को लेकर माकपा का 29 से 31 मई तक अनुमंडल मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा. इससे पहले पार्टी 20 से 26 मई तक पदयात्रा, ग्राम सभा, नुक्कड़ सभा का आयोजन करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

पटना : माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि राशन, वासभूमि, आवास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की मांग को लेकर माकपा का 29 से 31 मई तक अनुमंडल मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होगा. इससे पहले पार्टी 20 से 26 मई तक पदयात्रा, ग्राम सभा, नुक्कड़ सभा का आयोजन करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनवितरण प्रणाली को समाप्त करने के दृष्टिकोण से इसे आधार कार्ड से जोड़ने, राशन के बदले पैसे का भुगतान तथा चीनी व किरासन तेल की आपूर्ति बंद करने से खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ गया है. मनरेगा के मद में आवंटित राशि में भारी कटौती की गयी है. हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने कीबात जुमलेबाजी साबित हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना जिला इकाई के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, रामपरी व अरुण मिश्रा उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार किसानों, खेतिहर मजदूरों, शिक्षकों, गृहरक्षकों, महिला कामगारों, असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर उदासीन है. उन्होंने नालंदा व बिरौल में घटी घटना की उच्चस्तरीय जांच, दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई, मृतक के परिजन को दस लाख मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. पार्टी ने आंधी-पानी से मरनेवाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मृतक परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा तथा फसल व आवास की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें