28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ कार्यपालक अभियंताओं पर होगी कार्रवाई

पटना : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सरकार के सात निश्चयों में शामिल ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में लापरवाही बरतने वाले पटना सहित नौ कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं पर ग्रामीण कार्य विभाग विभागीय कार्रवाई करेगा. इन अभियंताओं पर गुणवत्तापूर्ण डीपीआर नहीं तैयार करने का आरोप है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने सभी अभियंताओं पर […]

पटना : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सरकार के सात निश्चयों में शामिल ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में लापरवाही बरतने वाले पटना सहित नौ कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं पर ग्रामीण कार्य विभाग विभागीय कार्रवाई करेगा. इन अभियंताओं पर गुणवत्तापूर्ण डीपीआर नहीं तैयार करने का आरोप है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने सभी अभियंताओं पर कार्र‌वाई का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत 3977 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. ग्रामीण कार्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत सड़कनिर्माण के क्षेत्र में बिहार पूरे देश में अव्वल रहा.

विभागीय मंत्री कुमार ने साफ कहा है कि जीटीएसएनवाइ के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जायेगा. जीटीएनएनवाइ में लापरवाही बरतने एवं लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण डीपीआर तैयार नहीं करने वाले कार्यपालक अभियंताओं को चिह्नित किया जा रहा है ताकि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके. विभागीय समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश का पालन नहीं करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अभी नौ कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालन कर उसके आधार पर उन्हें दंडित किया जायेगा.

इन कार्यपालक अभियंता पर होगी कार्रवाई

चन्द्रवीर नारायण (ढाका), शशिभूषण प्रसाद सिंह (दलसिंहसराय), मो अरशद (रजौली), हृदयानंद महतो (वायसी), संजय कुमार राय,(बाढ़), विजय कुमार सिंह (मधेपुरा), संजय कुमार सिन्हा (पटना), अजय कुमार तिवारी (मढ़ौरा) और विजय कुमार रजक ( कार्य प्रमंडल, बांका–1 ).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें