33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपारा पुल पर दौड़ीं गाड़ियां, जून तक मीठापुर पुल भी चालू

पटना : सिपारा से मीठापुर तक लगनेवाले जाम से अब शहरवासियों को छुटकारा मिलनेवाला है. सिपारा पुल चालू हो चुका है. गाड़ियां पुल पर सरपट दौड़ रहीं हैं. वहीं, मीठापुर पुल जून तक चालू होने की संभावना है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठापुर पुल का काम जून तक […]

पटना : सिपारा से मीठापुर तक लगनेवाले जाम से अब शहरवासियों को छुटकारा मिलनेवाला है. सिपारा पुल चालू हो चुका है. गाड़ियां पुल पर सरपट दौड़ रहीं हैं. वहीं, मीठापुर पुल जून तक चालू होने की संभावना है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठापुर पुल का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल मीठापुर पुल के ऊपरी भाग को सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है. सिपारा की तरफ सड़क पर मिट्टी भर कर ऊपरी हिस्से को जोड़ा जा रहा है. वहीं, मीठापुर की तरफ भी ऊपरी हिस्से को जोड़ा जा रहा है.
सिपारा पुल के चालू हो जाने के बाद अब जाम से लोगों को राहत मिलेगी. सिपारा की तरफ से मीठापुर के लिए वाहन पुराने पुल से जा रहे हैं. वहीं, मीठापुर की तरफ से सिपारा जानेवाले वाहन नये पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पुराने पुल की चौड़ाई कम होने से यहां भीषण जाम लगता था. दोनों तरफ से आनेवाले भारी वाहन यहां अकसर फंसते थे, जिसका असर बाइपास के ट्रैफिक पर पड़ता था. कई वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य के चलते इलाके के लोगों को धूल से परेशानी होती है.
2011 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट
मीठापुर फ्लाइओवर का काम 2011 में शुरू हुआ था. प्रोजेक्ट में सिपारा आरओबी, मीठापुर फ्लाइओवर, जीरो माइल फ्लाइओवर, फतुहा फ्लाइओवर व आरओबी हैं. प्रोजेक्ट की लागत करीब 750 करोड़ रुपये है. इसमें मीठापुर फ्लाइओवर का काम काफी सुस्त चाल से चल रहा था.
निर्माण कंपनी की वित्तीय हालत ठीक नहीं
फ्लाइओवर का प्रोजेक्ट बड़ा है. एनएचआइ के वरीय पदाधिकारी बताते हैं कि इसका निर्माण सीएससी कंपनी कर रही है. कंपनी की वित्तीय हालात ठीक नहीं होने के चलते देरी हुई है. फिलहाल एनएचआइ द्वारा दबाव दिये जाने के बाद मीठापुर फ्लाइओवर को जून तक पूरा करने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें