Advertisement
कल के बाद हो सकती है बारिश, गिर सकता है पारा
पटना : शहरवासियों को तपती गरमी से सोमवार के बाद राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. फिलहाल पटना शहर का पारा लगातार 40 डिग्री तक बना हुआ है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान […]
पटना : शहरवासियों को तपती गरमी से सोमवार के बाद राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. फिलहाल पटना शहर का पारा लगातार 40 डिग्री तक बना हुआ है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मंगलवार को बारिश के आसार हैं.
लोकल सिस्टम के तहत बारिश होगी. नेपाल में बारिश हो रही है, उसका भी असर बिहार पर पड़ सकता है. फिलहाल पश्चिमी हवा के चलने के कारण नेपाल के बादल बिहार में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. आनंद शंकर ने बताया कि बुधवार के बाद पारा फिर चढ़ेगा. पारा 42 डिग्री को पार कर सकता है. पिछले साल मई महीने का औसत तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था. इस साल मई में अब तक लगातार कई दिनों तक 40 डिग्री तापमान रहा है. ऐसे में गरमी ज्यादा पड़ेगी. गया का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और पूर्णिया का 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस साल टूटेगा रिकॉर्ड
पिछले साल शहर का पारा 15 मई के बाद 40 डिग्री के पार गया था. जबकि, इस साल यह आंकड़ा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही दर्ज किया गया था. 17 मई, 2016 को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान के अनुमान के मुताबिक इस साल का तापमान पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement