पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेल बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के साथ बातचीत के खुलासे के बाद लालू प्रसाद पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बेल पर हैं और बेल की कुछ शर्तें होती हैं, उन्होंने उन शर्तों का उल्लंघन किया है. मोदी ने राज्यपाल से इस प्रकरण में हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए कहा कि वे केंद्र को रिपोर्ट भेंजें. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह प्रमाणितहो गया है कि अपराधियों के निर्देश पर बिहार सरकार चल रही है.लालू शहाबुद्दीन पर निर्भर हैं और नीतीश कुमार लालू पर.
सुशासन का चादर दागदार: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के सहारे चल रही है. बिहार सरकार लालू प्रसाद के प्रेशर में काम कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष देेवेश कुमार, महामंत्री राधामोहन शर्मा, मंत्री रितुराज सिन्हा व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और राजीव रंजन मौजूद थे.
अब्दूल गफूर एवं शिवचन्द्र राम को सीएम करें बर्खास्त
श्री मोदी ने आवास को किराये पर लगाने के मामले में कहा कि बिहार सरकार के मंत्री अब्दूल गफूर एवं शिवचन्द्र राम तथा जदयू विधायक नरेन्द्र सिंह ने अपने सरकारी बंगले को शादी घर में परिवर्तित कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे मंत्रियों को बरखास्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके वेतन से पैसा वसूला जाना चाहिए. इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष रामनवमी के दौरान सीवान जेल में बंद दुर्दांत अपराधी व पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और लालू प्रसाद के टेलीफोन पर वार्ता का टेप सार्वजनिक होने के बाद प्रमाणित हो गया है अपराधियों के निर्देश पर बिहार की सरकार चल रही है. जेल में बंद अपराधियों से बात करना कानूनन गलत है.
राज्य सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत आपराधिक मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करें और डीजीपी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दें. श्री मोदी ने कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री से भी इस मामले में बात करेंगे और उनसे भी हस्तक्षेप का आग्रह करेंगे. राज्यपाल को भी पूरे मामले को लेकर केंद्र को रिपोर्ट भेजनी चाहिए. 17 मई को भाजपा के राज्यव्यापी धरना में इस मुद्दे को भी शामिल करेगी.
मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य के 60 फीसदी जिलाधिकारी लालू प्रसाद को रिपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि आखिर जेल में 50 से ज्यादा मुकदमों का आरोपित एवं सजायाफ्ता कैसे जेल से लालू प्रसाद के लगातार संपर्क में रहता था और उसके कहने पर सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिये जाते थे. अपराधी, राजनेता और सरकार के गंठजोड़ का ही परिणाम है कि राज्य में अपराध की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. टेप से यह भी प्रमाणित हो गया है कि शहाबुद्दीन जेल से सामानांतर सरकार चला रहा था और बीडीओ , एसडीओ को धमकी दिया करता था.
उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य में शराबबंदी हो रही थी दूसरी ओर शहाबुद्दीन शराब के साथ पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिए धमकी दे रहा था. राज्य के अपराधी लालू प्रसाद के माध्यम से एसपी. डीएम व अन्य सरकारी अधिकारियों पर दबाव दे रहे हैं, धमका रहे हैं और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अपराधियों से समझौता कर रहे हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मंत्री अब्दूल गफूर ,राजद विधायकों के साथ शहाबुद्दीन से मिलने गये, परंतु मुख्यमंत्री मंत्री को बरखास्त तो दूर की बात पूछताछ करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाये.
मोदी ने कहा कि इस दुर्दान्त अपराधी को राजद से निलंबित या बरखास्त तो दूर की बात है उन्हें राजद की सर्वोच्च नीति निर्धारक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सम्मानित सदस्य बना कर रखा गया है. लालू प्रसाद पर अपराधियों से सांठ-गांठ कर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाये. लालू प्रसाद घोटाले के सजायाफ्ता हैं और बेल पर हैं. ऐसे में राज्य सरकार को लालू प्रसाद का बेल रद्द कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में जाना चाहिए. शहाबुद्दीन के तिहाड़ जेल जाने के बाद वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी शाहबुद्दीन के माता- पिता से मिलने गये थे.
राजबल्लभ व बिंदा यादव जैसे लोगों को भी मन बढ़ा हुआ है. बिहार सरकार ठोस निर्णय ले तभी आदित्य सचदेवा के माता- पिता और चंदा बाबू को न्याय मिल पायेगा. बिहार पुराने दिनों की ओर लौट रहा है. श्री मोदी ने इस प्रकरण में राजद नेता जगदानंद सिंह के बयान पर भी तंज कसा.