पटना : एक निजी चैनल द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद व जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के साथ टेलीफोन पर की गयी बात पर जब मीडिया ने राजद नेता जगदानंद सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि स्टिंग हुई है. लालू प्रसाद ने जेल से बात की है. पर पहले उस मीडिया द्वारा यह बताया जाये कि शहाबुद्दीन के साथ बात किस जेल से की गयी है. चैनल यह बताये कि शहाबुद्दीन के साथ तिहाड़ जेल में बंद होने के बाद बात की गयी है या सीवान जेल में.
सीएम आवास पर पहुंचे जदयू नेता
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बीच बातचीत के टेप वायरल होने के बाद शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर जदयू नेता पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी नेताओं की मंत्रणा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेताओं को फिलहाल संयम बरतने की सलाह दी गयी है.
मुख्यमंत्री से मिलने आये नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक दल के उपनेता श्याम रजक, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, नवल शर्मा और डॉ सुनील कुमार सिंह आदि नेता मौजूद थे.