22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन रिकॉर्ड 503 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सज रहा चुनाव मैदान. पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, दानापुर दूसरे और मोकामा तीसरे नंबर पर रहा आज भी भरे जायेंगे परचे, कल रविवार के कारण छुट्टी रहेगी. सोमवार व मंगलवार काे नामांकन हो सकेगा. पटना : पटना नगर निगम में एक दिन में नॉमिनेशन का दोहरा शतक पार हो गया. नामांकन के चौथे दिन […]

सज रहा चुनाव मैदान. पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, दानापुर दूसरे और मोकामा तीसरे नंबर पर रहा
आज भी भरे जायेंगे परचे, कल रविवार के कारण छुट्टी रहेगी. सोमवार व मंगलवार काे नामांकन हो सकेगा.
पटना : पटना नगर निगम में एक दिन में नॉमिनेशन का दोहरा शतक पार हो गया. नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 202 उम्मीदवारों ने नामांकन किये. पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में नामांकन के चाैथे दिन 503 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दोपहर तीन बजे तक चली प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में काफी भीड़ उमड़ी.
उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 202 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं दूसरे नंबर पर दानापुर निजामत नगर पर्षद रहा, जहां कुल 70 नामांकन हुए. वहीं, तीसरे स्थान पर नगर पर्षद मोकामा में 57 परचे दाखिल किये गये. मसौढ़ी नगर पर्षद में 37, बाढ़ नगर पर्षद में 32, फुलवारीशरीफ में 22, मनेर में 29 और खगौल में 31, वहीं बख्तियारपुर नगर पर्षद में 23 नामांकन किये गये.
263 महिलाएं और 240 पुरुषों ने किया नामांकन
तीसरे दिन दर्ज किये गये कुल 503 नामांकन में महिलाएं एक बार फिर आगे हो गयीं. कुल 263 महिलाओं ने तीसरे दिन नामांकन दाखिल किया और पुरुषों की संख्या 240 रही.
हालांकि, पटना में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने नॉमिनेशन किया, परचा भरने वाले पुरुषों की संख्या 109 रही. वहीं, महिलाओं की संख्या 93 रही. दानापुर में भी पुरुष आगे रहे. वहां 37 पुरुषों और 33 महिलाओं ने परचे भरे. मोकामा में सर्वाधिक 35 महिलाओं ने नामांकन किया, यहां 22 पुरुषों ने परचे भरे. वहीं, मसौढ़ी में 17 पुरुषों के मुकाबले 20 महिलाओं ने परचे दाखिल किये.
पति और पत्नी ने एक साथ भरा परचा नगर निगम चुनाव में कई रिश्ते नाते वाले नामांकन एक साथ कर रहे हैं. शुक्रवार को निगम चुनाव में पति व पत्नी ने एक साथ परचा भरा. वार्ड 24 से निवर्तमान पार्षद ज्ञानमति देवी और वार्ड 25 से अनिल कुमार यादव ने नामांकन किया. ज्ञानमति देवी 2002 से पार्षद हैं और इस बार भी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं, अनिल कुमार यादव भी कहते हैं कि हमारा काम वार्ड 24 में दिखाई देता है. इसलिए हम वार्ड 25 में भी इसे रीपिट करना चाहते हैं.
इंटरनेट बाधित, प्रक्रिया ऑनलाइन में परेशानी
दानापुर. केबल कट जाने से पिछले पांच दिनों से नगर में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी है. इससे नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन की सूची चुनाव आयोग में ऑन लाइन नहीं भेजी जा रही है.
निर्वाचन विभाग के कर्मी ने बताया कि इंटरनेट सेवा बाधित रहने से प्रत्याशियों के नामांकन की सूची समेत अन्य दस्तावेज चुनाव आयोग के ऑन लाइन वेबसाइट पर नहीं भेजा जा सका है. वहीं, निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि टेलीफोन एसडीओ से फोन पर संपर्क कर नगर की इंटरनेट सेवा को बहाल करने के लिए कहा गया है. वहीं, टेलीफोन एसडीओ अनिरुद्ध राय ने बताया कि पटना में केबल कट जाने के कारण नगर की इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी है.
दानापुर : नगर निकाय चुनाव के नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को दानापुर से 68, खगौल से 31 व मनेर से 29 प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.दानापुर नगर पर्षद के वार्ड 1 से रेखा देवी व जूली कुमारी, वार्ड 2 से सुगी देवी, वार्ड 3 से सहानी खातून , आरती देवी व रंजू देवी, वार्ड 4 से अाराधना देवी, वार्ड 5 से सुदामा देवी व सुचित्रा देवी, वार्ड 6 से रणजीत कुमार, वार्ड 7 से लालमुनी देवी , दयमंती सिन्हा व ममता देवी, वार्ड 8 से पूजा देवी, वार्ड 9 से अशोक कुमार सिंह, वार्ड 11 से सीता देवी, वार्ड 12 से दीपका राज, वार्ड 13 से कुमार दुर्गेश प्रशांत, मो हवीब व रंजन कुमार, वार्ड 14 से विनोद कुमार, वार्ड 15 से प्रशांत, अमित कुमार व संजय कुमार, वार्ड 16 से निशा कुमारी व अनिता देवी, वार्ड 17 से गौरी देवी ,शैलेश कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार गुप्ता व भोला प्रसाद, वार्ड 18 से संगीता देवी, वार्ड 22 से सोहादी देवी, वार्ड 23 से अनिल कुमार व रामप्यारी देवी, वार्ड 24 से लालमुनी देवी, वार्ड 25 से मुकेश कुमार , वार्ड 26 से शोभा देवी, वार्ड 27 से रामदास साव, राजीव रंजन , वार्ड 28 से नंद लाल राय, वार्ड 31 से मोती साव व जगदीश प्रसाद चौधरी, वार्ड 32 से बृजन पासवान, सुरेश कुमार व रंजीत कुमार, वार्ड 33 से मुकेश कुमार पंडित व गणेश प्रसाद, वार्ड 34 से रघुवर राय, वार्ड 35 से नीता देवी व संज्या देवी, वार्ड 36 से बैजू कुमार व रीना देवी, वार्ड 37 से राजेश शर्मा , वार्ड 38 से रीता कुमारी व वार्ड 39 से अग्रणी देवी.
खगौल नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 5 से विनय चौधरी, वार्ड 7 से सुजाता देवी, वार्ड 13 से सुजीत कुमार, वार्ड 23 से सुजीत कुमार , वार्ड 24 से सविता देवी, वार्ड 25 से रिंकू कुमारी , वार्ड 26 से रेखा देवी शामिल हैं.
मनेर नगर पंचायत क्षेत्र से वार्ड 1 से विद्याधर विनोद सिंह व अरुण कुमार यादव , वार्ड 2 से संजीव कुमार राय, वार्ड 4 से फरीद हुसैन खां , बैजनाथ कुमार व मनोज कुमार, वार्ड 5 से मंजू देवी , वार्ड 6 से सनेाज कुमार रस्तोगी व रवि शंकर प्रसाद, वार्ड 7 से सुशीला देवी, मीरा देवी, इंदु देवी व चांदी देवी, वार्ड 8 से उमा देवी व कुसुम देवी, वार्ड 9 से विष्णु कुमार , वार्ड 10 से राम प्रवेश प्रसाद व पुष्पा देवी , वार्ड 11 से शांति देवी व सोना देवी , वार्ड 12 से मालती देवी, वार्ड 13 से आशा देवी, शोभा कुमारी , कुमारी शिवानी व पिंकी देवी, वार्ड 15 से चंदन कुमार, वार्ड 18 से माधुरी देवी, वार्ड 19 से सुनीता देवी शामिल हैं.
मसौढ़ी. शुक्रवार को मसौढ़ी नगर पर्षद के विभिन्न वार्डों के लिए कुल 35 प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन किया. इनमें 16 पुरुष व 19 महिलाएं शामिल हैं . नामाकंन दाखिल करनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार सिंह व उनकी पत्नी उर्वशी कुमारी, पूर्व उपमुख्य पार्षद सनाउल्लाह, निवर्तमान पार्षद मंजू देवी, मुकेश कुमार व माले नेता नवल भारती शामिल हैं .
प्रत्याशियों की सूची
वार्ड-02 चिंता देवी, कांति देवी
वार्ड-03 संगीता देवी, संगीता सिन्हा
वार्ड- 06 विरेंद्र कुमार
वार्ड- 07 सुनीता देवी, सनाउल्लाह, मुकेश कुमार,कुमार आशीष
वार्ड- 08 मंजू देवी,सुनील कुमार गावस्कर
वार्ड- 10 नीलम देवी
वार्ड- 11 गीता देवी
वार्ड- 12 नवल भारती
वार्ड- 13 अजनसिया देवी
वार्ड- 14 बालमुकुंद प्रसाद, कुमार गौरव
वार्ड- 17 योगेंद्र प्रसाद
वार्ड- 18 दीना केसरी
वार्ड- 20 माधुरी देवी
वार्ड- 21 पंकज कुमार सिंह
वार्ड- 22 रेखा देवी,रामचंद्र पासवान, लालती देवी, ललती देवी, महेंद्र चौधरी
वार्ड —23 बबन मिस्त्री
वार्ड- 24 कुसुम देवी, उर्वशी कुमारी, भीम प्रसाद सिंह, रणजीत कुमार
वार्ड- 25 गुड़िया देवी, उषा देवी
वार्ड- 26 प्रीति लता, रेणु कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें