24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत कागजात के आधार पर तेज प्रताप को पेट्रोल पंप आवंटित

राजनीति. वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने लगाया आरोप पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि गलत कागजात के आधार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे आैैर राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित किया गया. मोदी ने […]

राजनीति. वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने लगाया आरोप
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि गलत कागजात के आधार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे आैैर राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को पेट्रोल पंप आवंटित किया गया. मोदी ने कहा कि लालू परिवार बिहार का राबर्ट वाड्रा है. हरियाणा की तरह ढींगरा आयोग की तर्ज पर बिहार सरकार भी लालू परिवार के जमीन व संपत्ति की जांच के लिए आयोग का गठन करे. भाजपा इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग और बिजली दर में बढ़ोतरी के लेकर 17 मई को पूरे राज्य में धरना देगी. मोदी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मोदी ने कहा कि पिछले एक माह से लालू परिवार पर वह साक्ष्य के साथ खुलासा कर रहे हैं, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिल रहा है. मुद्दे को भटकाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है.
सामाजिक न्याय की दुहाई दी जा रही है. लालू परिवार ने राजनीति को व्यापार बना लिया है. उनके बोफोर्स का गोला फुस्स हो गया जबकि मेरा निशाना टारगेट पर गिर रहा है. मोदी ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के न्यू बाइ पास पर बेऊर के पास गलत कागजों के आधार पर अधिकारियों की मिलीभगत से 2011 में भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप अपने नाम आवंटित करा लिया.
तेज प्रताप ने 2011 में आवेदन किया और साक्षात्कार दिया उस समय एनएच 30 न्यू बाइपास की 43 डिसमिल जमीन उनके पास नहीं थी. बिहटा में बीयर फैक्टरी लगाने वाले अमित कत्याल ने 9 जनवरी, 2012 को एके इंफोसिस्टम एमडी के नाते तेजस्वी यादव को पेट्रोल पंप लगाने के लिए 136 डिसमिल जमीन लीज पर दे दिया. मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप के लिए आवेदन दिया तेज प्रताप ने परंतु पेट्रोल पंप की जमीन लीज पर तेजस्वी यादव के नाम मिली. 2014 में करोड़ों की जमीन सहित राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पूरी कंपनी के मालिक बन बैठे.
इसी एके इंफोसिस्टम को ओपी कत्याल ने 80 लाख तथा अमित कत्याल ने 30 लाख का ऋण दिया था जिससे 2006-07 में 136 डिसमिल जमीन खरीदी गयी जो अब राबड़ी देवी व तेजस्वी के कब्जे में है. पेट्रोल पंप आवंटित हुआ तेज प्रताप के नाम से परंतु एके इंफोसिस्टम ने तेजस्वी के नाम 136 डिसमिल जमीन 2012 में लीज क्यों किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, संजय टाइगर व अजफर शमशी मौजूद थे.
भाजपा नेता ने कहा कि लेटर ऑफ एप्वायमेंट के समय आवंटी को शपथपत्र देना पड़ता है कि वे सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी नहीं करेंगे. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा क्या तेज प्रताप ने इस तरह का शपथपत्र दिया है और अगर दिया है तो क्या उन्होंने सरकारी वेतन, सुविधाएं लेना बंद कर दिया है. 2011 में पेट्रोल पंप के लिए आवेदन एवं साक्षात्कार के समय जब कोई जमीन नहीं थी तो फिर किस आधार पर आवेदन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को दिये संपत्ति की घोषणा में इस पेट्रोल पंप को क्यों छिपा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें