आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन से रोजाना चलनेवाली 210 ट्रेनों में 189 ट्रेनें लेट हो रही हैं. महज 21 ट्रेनें ही अपने समय पर खुलीं. राइट टाइम में भी सिर्फ वही ट्रेनें शामिल हैं, जो पटना जंकशन से खुलती हैं. वहीं, थ्रू लेन से गुजरनेवाली सिर्फ दो ट्रेनें ही राइट टाइम पर चलीं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेनों की टाइमिंग की पड़ताल की. इसमें 189 ट्रेनें विलंब से चलीं. ऐसे में कुल 90 प्रतिशत ट्रेनें पटना जंकशन से रोजाना लेट चल रही हैं.
जिम्मेवार अधिकारी नहीं दे सके कोई जवाब
पटना जंकशन से 90 प्रतिशत ट्रेनें लेट होने के कारण के बारे में जब जिम्मेवार अधिकारियों से बात की गयी, तो कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. कोई आनेवाले समय में सुधार की बात कह रहा था, तो कोई ट्रैक की मरम्मत व मेगा ब्लॉक होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहा था. लेकिन, हकीकत को बता पाने की स्थिति में कोई नहीं थे.
क्या कहते हैं यात्री
हिमगिरी एक्सप्रेस से मुझे हावड़ा जाना था, ट्रेन के आने का समय रात 1:30 बजे है. अपने तय समय पर मैं आ गया, लेकिन ट्रेन अपने तय समय से 17 घंटे देरी से पटना जंकशन पहुंची. नतीजतन पूरी रात मुझे स्टेशन पर ही काटनी पड़ी.
दिनेश शर्मा, यात्री
– पलामू एक्सप्रेस से मुझे रेणुकूट जाना है. मैं अपने तय समय पर पटना जंकशन तो आ गया, लेकिन ट्रेन छह घंटे देरी से पहुंची. नतीजतन मैं अपने परिवार के साथ वेटिंग रूम में इंतजार कर रहा था. रेलवे की लापरवाही के चलते हम लोगों को गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अजीत यादव, यात्री
– पूरी रात हम लोगों ने हिमगिरी एक्सप्रेस का इंतजार किया. चूंकि टिकट पहले से ले लिया था इस लिए कैंसल नहीं करा सकी. ट्रेन पूरे 17 घंटे देरी से आयी, प्लेटफॉर्म पर ही अपने बच्चों के साथ पूरी रात और दोपहर बितानी पड़ी.
मालती देवी, यात्री
आइजीआइएमएस में आनेवाले अधिकतर मरीज भी ट्रेन लेट होने की समस्या सुनाते हैं, कई बार तो ट्रेन लेट के चलते देरी से आते हैं और ओपीडी बंद भी हो जाता है. ऐसे में यात्रियों को चाहिए कि वह सीधे रेल मंत्री के ट्विटर पर शिकायत करे. क्योंकि, मंत्री के ट्विटर पर शिकायत से रेलवे की लापरवाही और कर्मचारियों की कामचोरी पर सीधे कार्रवाई होती है. अधिकतर शिकायतों पर 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई हो जाती है.
डॉ रत्नेश चौधरी, फिजियोथेरेपी विभाग, आजीआइएमएस
ये ट्रेनें राइट टाइम
नंबर नाम राइट टाइम
13237 पटना कोटा एक्सप्रेस 11:50 सुबह
12309 पटना राजधानी एक्सप्रेस 7:25 रात
12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 बजे शाम
12142 पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस 11:10 सुबह
12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12:15 दोपहर
13201 राजेंद्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस 11:45 रात
12355 अर्चना एक्सप्रेस 7:15 सुबह
14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 1:05 दोपहर
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 5:05 शाम
12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 9:50 रात
नोट: शनिवार को अप व डाउन ट्रेनों का हाल. पटना-गया, बक्सर, मुगलसराय की 10 पैसेंजर ट्रेनें भी टाइम पर.
ये ट्रेनें चलीं लेट
नंबर नाम सही समय कितने घंटे लेट
12396 जियारत एक्सप्रेस 10:35 बजे रात 13 घंटे
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 1:30 बजे रात 17 घंटे 20 मिनट
22406 गरीब रथ एक्सप्रेस 5:55 बजे सुबह 7 घंटे 25 मिनट
12318 अकालतख्त एक्सप्रेस 6:04 बजे सुबह 5 घंटे 40 मिनट
3008 तूफान एक्सप्रेस 6:20 बजे सुबह 6 घंटे 10 मिनट
12402 मगध एक्सप्रेस 11:30 बजे सुबह 3 घंटे 15 मिनट
13006 पंजाब मेल 9:45 बजे रात 2 घंटे
12334 विभूति एक्सप्रेस 10:25 बजे रात 2 घंटे 18 मिनट
नोट : शनिवार को यह ट्रेनें डाउन में लेट रहीं
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 10 बजे 2 घंटे 20 मिनट
18625 पटना हटिया एक्सप्रेस 11:40 बजे 1 घंटे 30 मिनट
13282 तिनसुकिया एक्सप्रेस 3:10 बजे 14 घंटे
शीघ्र खत्म होगी लेट की परेशानी
ट्रेनों के समय से संचालन के लिए रेलवे उपकरण व रेलवे पटरियों पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है. मेगा ब्लॉक के चलते भी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. अभी हाल ही में रेल मंत्री का भी आदेश आया है. इसके लिए सभी मंडल को अलर्ट किया गया है. शीघ्र ही पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेन लेट की परेशानी खत्म हो जायेगी.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूमरे
यात्री सुविधा पर रेलवे का ध्यान नहीं
भीषण गरमी में यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. यात्री सुविधा पर रेलवे सही से ध्यान नहीं दे रही है. यही वजह है कि दानापुर मंडल की ट्रेनें लगातार लेट हो रही, इस पर ध्यान देना होगा.
सोएब कुरैशी, सचिव, दैनिक रेल यात्री संघ