28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये तेवर और नये रूप में दिख रहा बिहार : वशिष्ठ

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 2017 बिहार और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल बिहार में ऐसी झलक और उदाहरण मिल रहे हैं कि बिहार नये तेवर व नये रूप में उतर रहा है. वे बुधवार को बाबू कुंवर सिंह का शहादत दिवस समारोह को […]

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 2017 बिहार और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल बिहार में ऐसी झलक और उदाहरण मिल रहे हैं कि बिहार नये तेवर व नये रूप में उतर रहा है. वे बुधवार को बाबू कुंवर सिंह का शहादत दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद के बाद भी पूरे विपक्ष ने शराबबंदी का समर्थन किया. राज्य सरकार ने भी विपक्ष में होने के बाद भी केंद्र के जीएसटी मसले पर एक साथ हो गये.
इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. गांधी का चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. इतिहास को सहेजने की जरूरत है. यह सिर्फ तारीख व साल से नहीं, बल्कि धरोहरों से ही सहेजी जा सकती है. केंद्र सरकार को ऐसे दस्तावेजों को इकट्टा करना चाहिए और उसे संग्रहालय में रखना चाहिए.
बाबू कुंवर सिंह की विरासत को बढ़ा रहे नीतीश : जय कुमार सिंह : उद्योग सह विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबू कुंवर सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. बाबू कुंवर सिंह ने बालिका शिक्षा और नारी सशक्तीकरण पर जोर दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. कुंवर सिंह ने तलवार उठाने काआह्वान किया तो पुरुष तो पुरुष महिलाओं ने भी चूड़ी उतार कर छूरी थाम ली थी. हमें कुंवर सिंह के विचारों पर गुमान है. अगर वे 1857 में 80 साल के नहीं बल्कि 40 साल के होते तो देश उस समय ही आजाद हो गया होता. उन्होंने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग चुनौती होती है. देश की चुनौती को राज्य सरकार ने स्वीकार किया है और उसका सामना किया जा रहा है.
देश की सीमा खतरे में : श्याम रजक : बिहार विधानसभा में उपनेता श्याम रजक ने कहा कि देश की सीमा खतरे में है. हमें सजग होना होगा. आज देश में एकता तोड़ने वालों के हाथ में शक्ति है और उनका फैलाव देश में बढ़ रहा है. देश में समरसता लाने की जरूरत है. देश में बेरोजगारी की समस्या है, उससे हमें निबटना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें