Advertisement
निर्वाचन के प्रेक्षकों को मिला प्रशिक्षण
पटना : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को 46 प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने भागलपुर, मुंगेर, सारण, पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडलों के नगर निकायों के आम निर्वाचन में नियुक्त प्रेक्षकों को चुनाव के कर्तव्य संबंधी जानकारी दी. आयुक्त ने बताया कि […]
पटना : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को 46 प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने भागलपुर, मुंगेर, सारण, पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडलों के नगर निकायों के आम निर्वाचन में नियुक्त प्रेक्षकों को चुनाव के कर्तव्य संबंधी जानकारी दी. आयुक्त ने बताया कि चुनाव में प्रेक्षकों को आयोग के प्रतिनिधि के रूप में काम करना है.
पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. किसी तरह की अनियमितता पाये जाने पर वह सीधे आयोग को रिपोर्ट करेंगे. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामलों पर विशेष नजर रखने की नसीहत दी गयी. आयुक्त की ब्रीफिंग के दौरान आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू भी मौजूद थे. मंगलवार को आयोग द्वारा तिरहुत, पटना (पटना जिला को छोड़कर) और मगध प्रमंडल के प्रेक्षकों को निर्वाचन दायित्वों की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement