Advertisement
गड़बड़झाला: फिजिक्स में हैं 11 अंक, खाते में पैसे डालो, नंबर बढ़ा देंगे
पटना : केस वन इंटर साइंस की परीक्षार्थी रश्मि (बदला हुआ नाम) नया गांव, छपरा जिले की है. रश्मि को 21 अप्रैल को एक फोन आया. फोन पर उस शख्स ने कहा कि उसे फिजिक्स में 11 अंक मिले हैं. अगर उसे पास होना है, तो उसके एकाउंट नंबर 33869137681 (एसबीआइ) में 20 हजार रुपये […]
पटना :
केस वन
इंटर साइंस की परीक्षार्थी रश्मि
(बदला हुआ नाम) नया गांव, छपरा
जिले की है. रश्मि को 21 अप्रैल को एक फोन आया. फोन पर उस शख्स ने कहा कि उसे फिजिक्स में 11 अंक मिले हैं. अगर उसे पास होना है, तो उसके एकाउंट नंबर 33869137681 (एसबीआइ) में 20 हजार रुपये डाल दे. फोन पर बात करनेवाले शख्स ने खुद को बिहार बोर्ड का सीनियर क्लर्क बताया.
केस टू
इंटर साइंस के परीक्षार्थी वरुण कुमार (बदला हुआ नाम) बेलागंज, गया जिले का है. 22 अप्रैल को वरुण के पास बिहार बोर्ड के नाम से एक फोन आया. फोन पर वरुण कुमार से कहा कि उसे केमिस्ट्री में 13 अंक मिले हैं. उसे केमिस्ट्री में पास होना है, तो उसके एकाउंट नंबर 75480025026 (पीएनबी) में 15 हजार रुपये डालने होंगे. वह पास करा देगा.
तो फेल हो जाओगे
इन दिनों इंटरमीडिएट और मैट्रिक
के परीक्षार्थियों के पास ऐसे फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पास करवाने का प्रलोभन दिया जा रहा है. ये फोन बिहार बोर्ड के कर्मचारियों के नाम से आ रहे हैं. इससे कई परीक्षार्थी इस पर विश्वास भी कर रहे हैं. परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की अफवाहों के बाद अब रिजल्ट में पास-फेल करवाने का खेल शुरू हो गया है. लेकिन, बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के तमाम परीक्षार्थियों को अागाह किया है कि ये अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. ये सारे फेक कॉल्स हैं.
कई नंबरों से किये जा रहे परीक्षार्थियों को फोन
परीक्षार्थियों को कई नंबर से फोन किये जा रहे हैं. रश्मि ने बताया कि उसे एक ही नंबर 8294795153 से आठ बार फोन आये. हर बार कहा गया कि पास होना है, तो तुरंत एकाउंट में पैसे डाल दो. वहीं, एक अन्य परीक्षार्थी रोहित ने बताया कि 8294796545 से फोन आया और कहा कि पास होना है, तो खाते में पैसे डाल दो. नहीं दोगे, तो फेल हो जाओगे.
समिति को करें सूचित
परीक्षार्थियों के पास फोन आने की घटना समिति के पास भी पहुंची है. समिति ने परीक्षार्थियों से तुरंत प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है. प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद इसकी जानकारी समिति कार्यालय को भी देने को कहा गया है. जिस भी नंबर से कॉल आ रहे हैं. उस नंबर को नोट कर समिति कार्यालय को उपलब्ध करवायें. इसकी जांच समिति की ओर से की जायेगी.
रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म के समय लिया गया था फोन नंबर : इस बार रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरवाने के समय परीक्षार्थियों से फोन नंबर लिये गये थे. ये फोन नंबर स्कूल के माध्यम से बिहार बोर्ड के पास पहुंचे थे. ऐसे में अभिभावक के पास फोन आने पर उन्हें विश्वास हो जा रहा है.
तुरंत एफआइआर करें
इस तरह के सारे फोन कॉल्स गलत है. अगर किसी परीक्षार्थी या अभिभावक के पास इस तरह के फोन कॉल्स आते हैं, तो तुरंत एफआइआर करें. इसके अलावे समिति कार्यालय को भी सूचित करें. इसकी जांच करवा कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement