पटना सिटी : देश-विदेश के कार सेवा वाले संतों के सहयोग तख्त साहिब की मर्यादा व ऐतिहासिकता कायम रखते हुए मास्टर प्लान के तहत विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम शुरू किया गया है.
इसमें तख्त के दरबार साहिब के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण, बाहर में पार्क व भूमिगत पार्किग निर्माण कार्य,गुरुद्वारा व मीरी पीरी, सबलोक निवास के पश्चिम हॉल, गुरुद्वारा कंगन घाट व जौहरी निवास के पास 80 कमरे के निर्माण,गुरुद्वारा कंगन घाट में दीवान हॉल व बाड़े की गली में आधुनिक सुविधाओं से सजे 100 कमरे निर्माण के साथ गुरुद्वारा गुरु के बाग में सेवादारों के आवास बनाने का काम आरंभ किया गया है. यह काम कार सेवा वाले संतों में बर्मिघम वाले गुरु नानक सेवक निष्काम जत्थे के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह , दिल्ली वाले बाबा बचन सिंह, यूके वाले संत बाबा अमर सिंह व मुंबई वाले बाबा इकबाल सिंह के बीच प्रबंधक कमेटी ने कार्यो का बंटवारा किया है.
महासचिव के अनुसार कार सेवा वाले संतों द्वारा शुरू किये गया विकास कार्य के प्रथम चरण में चार सौ करोड़ की अनुमानित राशि खर्च होने की उम्मीद है. पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे.
इसके पहले विकास योजना मूर्त रूप लेगी.