Advertisement
दो हजार टोलों में घर-घर पहुंचेगा नल का जल
सात निश्चय : वर्ष 2017-18 में जलापूर्ति योजना पर खर्च होंगे एक हजार करोड़ रुपये पटना : सरकार के सात निश्चयों में शामिल हर घर नल का जल योजना में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में दो हजार टोलों में पाइप से घर-घर नल का पानी पहुंचेगा. इसमें फ्लोराइड व आर्सेनिक प्रभावित इलाका शामिल है. पीएचइडी […]
सात निश्चय : वर्ष 2017-18 में जलापूर्ति योजना पर खर्च होंगे एक हजार करोड़ रुपये
पटना : सरकार के सात निश्चयों में शामिल हर घर नल का जल योजना में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में दो हजार टोलों में पाइप से घर-घर नल का पानी पहुंचेगा. इसमें फ्लोराइड व आर्सेनिक प्रभावित इलाका शामिल है. पीएचइडी इन टोलों में पाइप से पानी पहुंचाने को लेकर तैयारी शुरू की है. विभाग द्वारा फ्लोराइड व आर्सेनिक प्रभावित इलाके में टोलों का सर्वे कर उन टोले में जलापूर्ति योजना के तहत काम शुरू करेगी. पाइप से घर-घर नल का जल पहुंचाने पर लगभग एक हजार करोड़ खर्च होंगे.
विभागीय सूत्र ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के तहत उन टोले में स्रोत का पता लगाया जायेगा. उन जगहों की तलाश होगी जहां ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ बोरिंग गाड़ने का काम हो. इसके बाद योजना पर काम शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement