Advertisement
हर कोने पर हो यूरिनल तो मिले शर्म से मुक्ति
उम्मीद पटना : नगर-निगम चुनाव को लेकर बातें आम हो रही हैं. गली-मुहल्लों में चर्चाएं सरेआम हो रही है. अगले महीने से नगर-निगम का चुनाव है. ऐसे में हर वर्ग और श्रेणी के लोगों के बीच नयी नगर सरकार से उम्मीदें जगी हैं. शहर के किसी भी सड़क की दीवारें, गलियां व कोने नहीं बचे […]
उम्मीद
पटना : नगर-निगम चुनाव को लेकर बातें आम हो रही हैं. गली-मुहल्लों में चर्चाएं सरेआम हो रही है. अगले महीने से नगर-निगम का चुनाव है. ऐसे में हर वर्ग और श्रेणी के लोगों के बीच नयी नगर सरकार से उम्मीदें जगी हैं.
शहर के किसी भी सड़क की दीवारें, गलियां व कोने नहीं बचे हैं, जहां, पुरुष वर्ग ने कब्जा नहीं जमा लिया हो. यह कब्जा किसी और तरह का नहीं, बल्कि यूरिनल के रूप में है. जहां, अशिक्षित वर्ग ही नहीं, शिक्षित वर्ग के पुरुष भी यूरिनल करने से नहीं हिचकते. सड़कों पर गुजरनेवाली महिलाओं के बीच यूरिन डिस्चार्ज करने में भी उन्हें शर्म नहीं आती. ऐसे में इस चुनाव से शहर की महिलाओं, कॉलेज और स्कूल की छात्राएं इस उम्मीद में हैं कि इस बार नयी सरकार कम-से-कम सड़कों पर पर्याप्त संख्या में यूरिनल बना दे, जिससे महिलाआें को सड़कों पर चलने के दौरान शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. लोदीपुर निवासी नीतू बताती हैं कि जब भी घर से दो कदम की दूरी तय करती हूं. सड़क किनारे पुरुष यूरिन डिस्चार्ज करते दिख जाते हैं. कई बार तो मुंह मोड़ कर गुजर जाती हूं. पर कई बार ऐसा समय भी आ जाता है, जब हमें उनके नजदीक जा कर खड़ा होना पड़ता है. ऐसे में नयी सरकार से यह उम्मीद है कि वह हम महिलाओं को इस समस्या से निजात दिलाये.
साफ-सुथरी रहे सड़कें
बेली रोड निवासी चिल्ड्रेन सेवन हाइ स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा नीशु कहती है कि सड़क किनारे ऐसे लोगों को जब यूरिन डिस्चार्ज करते देखती हूं, तो मन में यह सवाल आते हैं कि क्या इन्हें स्कूल में इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. यदि नहीं दी गयी है, तो सरकार इन्हें भी स्कूल भेज दे, ताकि इन्हें भी ज्ञान आये. क्योंकि इनके अधूरे ज्ञान के कारण हमें शर्म आती है.
वहीं, शाहिना परवीन की मानें, तो वह कहती हैं कि सरकार शौचालय बनाने के लिए इतना प्रचार कर रही है. क्या सड़क किनारे यूरिनल करनेवालों के लिए काेई नियम नहीं बना सकती, ताकि हमारी सड़कें साफ-सुथरी हो सकें और महिलाआें को शर्मसार न होना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement