22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी डाकबंगलों की होगी चहारदीवारी

पटना : जिला पर्षद का वार्षिक बजट 22 अप्रैल को हिंदी भवन में पेश किया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार बजट में परिषद की संपत्तियों की घेराबंदी, आय की वसूली और मूलभूत संरचनाओं के विकास का मुद्दा प्रमुख होगा. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बजट में जिले के […]

पटना : जिला पर्षद का वार्षिक बजट 22 अप्रैल को हिंदी भवन में पेश किया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार बजट में परिषद की संपत्तियों की घेराबंदी, आय की वसूली और मूलभूत संरचनाओं के विकास का मुद्दा प्रमुख होगा. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बजट में जिले के सभी डाकबंगले की चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव है. जहां चहारदीवारी जर्जर है, उसकी मरम्मत करायी जायेगी. परिसर को सुरक्षित बनाये जाने का भी प्रस्ताव है.
खगौल व बिक्रम में डाकबंगला की जमीनों पर दुकान बनाने की भी योजना है. दुकान बनाकर उसे किराये पर लगाया जायेगा, ताकि आय में वृद्धि हो. साथ ही पालीगंज में जो दुकानें जर्जर स्थिति में हैं और जो किराये पर नहीं लगी है, उसकी भी मरम्मत करायी जायेगी. बाढ़ बख्तियारपुर, फतुहा, पालीगंज, बिहटा, मसौढ़ी की संपत्तियों को सुरक्षित कर उसका बेहतर व्यावसायिक उपयोग किया जायेगा. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर संपत्तियों की मरम्मत की जाती है और मूलभूत संरचनाओं का विकास होता है, तो इससे परिषद का आय बढ़ेगा. जिससे आगे के विकास का रास्ता प्रशस्त होगा.
बढ़ाया जायेगा मानव संसाधन : जिला पर्षद की संपत्तियों की देखभाल और वसूली के लिए मानव संसाधन में विस्तार करने का भी प्रस्ताव है. डीडीसी ने बताया कि फिलहाल सीमित संसाधन में काम चल रहा है, जिससे आय की वसूली व संपत्तियों की मॉनीटरिंग में परेशानी हो रही है. इस बार मैन पावर बढ़ाये जाने का भी प्रस्ताव रखा जायेगा.
तैयारी अंतिम चरण में
बजट की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य मुद्दा इस बार संपत्तियों के विकास का होगा. मैन पावर भी बढ़ाये जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा. बीते वित्तीय वर्ष के व्यय की गणना हो रही है. एक-दो दिनों में बजट की अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली जायेगी. हिंदी भवन में 22 अप्रैल को बजट पेश किया जायेगा.
– अमरेंद्र कुमार, डीडीसी, पटना
बीते वित्तीय वर्ष में 14.5 करोड़ रुपये की आय
बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 में पर्षद की आय 14 करोड़ 42 लाख रुपये रही. व्यय की गणना फिलहाल चल रही है. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के मुताबिक बजट की रूपरेखा का काम चल रहा है. बजट की प्रस्तावित राशि क्या होगी, यह एक-दो दिन में तय हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें