Advertisement
ट्रायल के दौरान गांधी सेतु और पीपा पुल पर सरपट दौड़ती रहीं गाड़ियां
पटना/हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर के बाद सेतु के पश्चिमी लेन में पाया संख्या एक से आठ के बीच वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. इन आठ पायों के बीच पुलिस प्रशासन ने […]
पटना/हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर के बाद सेतु के पश्चिमी लेन में पाया संख्या एक से आठ के बीच वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. इन आठ पायों के बीच पुलिस प्रशासन ने वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की है.
पटना से आनेवाले वाहनों को सेतु के पाया संख्या आठ के समीप लेन बदल कर पूर्वी लेन में बायीं तरफ से होकर निकाला गया. हाजीपुर की ओर से आनेवाले वाहनों को भी पूर्वी लेन से ही दायीं तरफ से निकाला गया.
इधर, गांधी सेतु के पुनर्निमाण के लिए पीपा पुल पर गुरुवार को ट्रैफिक ट्रायल किया गया. शाम साढ़े चार बजे से पुल पर पटना से हाजीपुर के लिए गाड़ियां दौड़ीं. शाम साढ़े चार बजे हाजीपुर की तरफ से परिचालन रोक दिया गया, जिसके बाद पटना की ओर से गाड़ियाें का परिचालन शुरू हुआ. हालांकि इस दरम्यान बाइक व इक्का दुक्का छोटे वाहन बीच में फंसते नजर आये. पटना के ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि पीपा पुल और गांधी सेतु पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक ट्रायल जारी रहेगा.
शाम छह बजे तक छह हजार वाहनों ने भरी रफ्तार
ट्रायल के दौरान शाम छह बजे तक छह हजार से अधिक वाहनों ने पटना से हाजीपुर की ओर रफ्तार भरी. पीपा पर जाम नहीं लगे, इसके लिए बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस बल को तैनात किया गया.
साथ ही एनसीसी के जवानों को तैनात किया गया था. पीपा पर लाइट के लिए सेतु पर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. हालांकि देर रात होने के बाद रोशनी की कमी महसूस की गयी. आलमगंज व यातायात पुलिस भी पीपा पुल के पास हाजीपुर जा रहे वाहनों को कतार करने में लगी थी. यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद ने बताया कि पीपा व सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो, इसके लिए 50 पुलिस बल को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement