Advertisement
300 शिक्षकों का वेतन बंद, होगा निलंबन
पटना जिले में चार लाख इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं में ढाई लाख की अब तक हो चुकी है जांच पटना : इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन में शामिल नहीं होनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पटना जिले में अब तक 300 शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया है. इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी […]
पटना जिले में चार लाख इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं में ढाई लाख की अब तक हो चुकी है जांच
पटना : इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन में शामिल नहीं होनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पटना जिले में अब तक 300 शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया है. इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. निलंबित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है. वहीं, नियमित शिक्षकों की सूची भी विभाग को भेजी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निलंबन की प्रक्रिया गुरुवार से होगी.
पटना जिले में 70 फीसदी इंटर मूल्यांकन समाप्त : पटना जिले में इंटर का लगभग 70 फीसदी मूल्यांकन समाप्त हो गया है. आठ मूल्यांकन केंद्रों में कई विषयों का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है. इंटर की चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं में ढाई लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है. वहीं, मैट्रिक के छह लाख उत्तर पुस्तिकाओं में 20 हजार की जांच संपन्न हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement