23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सबसे निचले पायदान पर : राजीव रंजन

पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि राज्य की महागंठबंधन की सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे निचले पायदान पर है. राज्य में किसानों की आमदनी देश में न्यूनतम स्तर 3558 रुपये प्रतिमाह है. पंजाब और हरियाणा के किसानों की आमदनी क्रमश: 18,059 और 14,434 रुपये प्रतिमाह […]

पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि राज्य की महागंठबंधन की सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे निचले पायदान पर है. राज्य में किसानों की आमदनी देश में न्यूनतम स्तर 3558 रुपये प्रतिमाह है. पंजाब और हरियाणा के किसानों की आमदनी क्रमश: 18,059 और 14,434 रुपये प्रतिमाह है. रंजन ने कहा कि भाजपा जब बिहार सरकार में थी तो कृषि रोड मैप 2012 से 2022 तक के लिए बनाया गया.
जिसमें किसानों के लिए 2012-17 के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये और 2017-22 के लिए 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का व्यय का अनुमान लगाया गया. अब कृषि बिहार सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. रंजन ने कहा कि धान खरीद की अगर किसी तीसरे एजेंसी से जांच करायी जाये तो हजारों करोड़ रुपये का घपला सामने आयेगा. किसान राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. किसानों का विकास होगा तभी राज्य का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें