Advertisement
मठ-मंदिर की जमीन पर महंतों सेवायतों ने ही जमाया कब्जा!
पटना : जिन्हें मठ-मंदिर के अमानत की रक्षा करने की जिम्मेवारी दी गयी थी उनकी ही नजर बेइमान हो गयी! कोई करोड़ों की जमीन के लिए अपना नाम बदल कर जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का अारोप है तो कोई ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले सेवायत के तौर पर मंदिर की जमीन को किरायेदारों के […]
पटना : जिन्हें मठ-मंदिर के अमानत की रक्षा करने की जिम्मेवारी दी गयी थी उनकी ही नजर बेइमान हो गयी! कोई करोड़ों की जमीन के लिए अपना नाम बदल कर जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का अारोप है तो कोई ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले सेवायत के तौर पर मंदिर की जमीन को किरायेदारों के हवाले किया और बाद में उसी के मकान मालिक के तौर पर सामने आ गये.
बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड में जो शिकायतें आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि भगवान की अमानत की रक्षा करने वाले ही धोखे में रखने लग गये हैं. राजधानी पटना के अति व्यस्त एक्जीबिशन रोड से लेकर बाढ़ के एनटीपीसी और मुजफ्फरपुर तक के मठों के मामले गुरुवार को सामने आये.
पटना के एक्जीबिशन रोड के मंदिर पर मकान मालिक बनकर दे दी रसीद : एक्जीबिशन रोड के राधाकृष्ण शंकर जी ठाकुरबाड़ी की परिसंपत्ति की कुल 36 कट्ठे की जमीन बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीन है. मंदिर की जमीन पर 30-40 किरायेदार 70-80 सालों से रहते आ रहे हैं. यहां के किरायेदार महेश्वर साह, प्रेम कुमार गुप्ता, संजय सिन्हा, गोपाल सिंह, शांति देवी अौर राहुल कुमार आदि ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि पहले सेवायत शंभू प्रसाद द्वारा उन्हें राधाकृष्ण मंदिर लिखा हुआ रसीद दिया जाता था. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक का रसीद देना शुरू कर दिया. वे कह रहे हैं कि यह उनकी निजी जमीन हो गयी है. उन्होंने रसीद की कॉपी भी बतौर सबूत जमा कराये हैं.
पूर्व महंत ने तुर्की मठ, मुजफ्फरपुर के सैकड़ों बीघे जमीन को बेचा :
कबीर मठ तुर्की के सैकड़ों बीघे की जमीन को अपने संबंधियों और खुद के अलग अलग नाम पर बेचने का अारोप पूर्व महंत श्याम नंदन भगत पर लगा है और उसकी पुष्टि खुद राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व प्रशासक किशोर कुणाल ने ही किया था.
इसके बावजूद उन पर काेई कार्रवाई नहीं हो सकी. मठ के वर्तमान महंत डॉ सुंदर दास शास्त्री ने इसकी शिकायत कई बार बाेर्ड और प्रशासन को किया लेकिन निदान नहीं निकल सका. अब उन्होंने बाेर्ड से तुर्की मठ और उसकी शाखा चनावे मठ गोपालगंज और सिसवार मठ मधुबनी के सभी चल अचल संपत्ति के लिए रिसीवर नियुक्त करने की दरख्वास्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement