पटना : विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र ने बताया कि श्री चौधरी सोमवार को 11 बजे नामांकन करेंगे. पार्टी की विधान परिषद सदस्य डॉ ज्योति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद माना जा रहा था कि अब उसका एक भी सदस्य परिषद में नहीं बचेगा, पर हाल के हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम ने एक उम्मीदवार के लिए रास्ता साफ कर दिया है. विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक हैं.
लोकसभा चुनाव में गंठबंधन होने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को राजद के विधायकों का भी समर्थन मिलेगा. उधर, कांग्रेस ने नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दिया है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि जदयू के विधायक कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार की जीत की संभावना बढ़ गयी है.