फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईसानगर में दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बच्ची का शव मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और भीड़ थाने पर पहुंच गयी. लोगों ने पांच घंटे तक शहीद भगत सिंह चौक को जाम रखा. तीन जत्थों में महिला, पुरुष एवं नौजवानों की टोलियां कभी नया टोला की तरफ से सड़क जाम कर रही थीं, तो कभी पटना-खगौल मार्ग को, फिर कभी सदर बाजार की तरफ जानेवाली सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगा रही थी. आक्रोशित लोग एसएसपी, एएसपी व डीएसपी की बात भी नहीं मार रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस जुआरी, नशाखोर, गेसिंगबाजों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती?
शाम होते ही शराब के नशे में गली-मुहल्ले में हंगामा शुरू हो जाता है. प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय वसूली कर चला जाता है. एसएसपी मनु महाराज ने लोगों की बातों को पहले तो गौर से सुना. फिर बारी-बारी से सभी को लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग शांत हुए.