30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इपीएफओ : आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिल सकता है लाभ

पटना : अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा को इपीएफओ की सुविधाएं मिल सकती हैं. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने केंद्र सरकार के पास एक अनुशंसा पत्र भेजा है. इसमें देश भर में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और आशा को इपीएफओ […]

पटना : अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और आशा को इपीएफओ की सुविधाएं मिल सकती हैं. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने केंद्र सरकार के पास एक अनुशंसा पत्र भेजा है. इसमें देश भर में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और आशा को इपीएफओ की सुविधा देने की बात कही गयी है.
अगर सरकार इस अनुशंसा को स्वीकार कर लेती है, तो बिहार की लगभग 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और 70 हजार आशा को भी इसका फायदा मिलेगा. इपीएफओ के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने बताया कि यह मामला प्रथम चरण में है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं को इपीएफओ की ओर से मिलने वाले सभी सुविधाएं मिलना शुरू हो जायेंगी. क्षेत्रीय कार्यालय के प्रयास से बिहार सरकार के अधीन विभाग, निगम और संगठनों के कर्मचारियों को इसके दायरे में लाने सफलता मिली है.
इसके तहत जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण, नगर निगम और नगर पर्षद, महादलित मिशन, बिहार विकास मिशन, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के कर्मचारियों को इसके दायरे में लाने के लिए विभाग के स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है. जल्द ही इनके कर्मचारियों का निबंधन हो जायेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों से संपर्क किया जा रहा है. इस काम में श्रम विभाग का काफी सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें