23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना ऑपरेशन बदला जा सकेगा आपका वॉल्व

पटना?L अगर किसी के हृदय का वॉल्व खराब हो जाये, तो अब उसके लिए ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है. बिना चीरा लगाये ही कैथेटर तकनीक के माध्यम से दिल के वॉल्व को बदला जा सकता है. कैथेटर विशेष पाइप है. इस तकनीक में पाइप के सहारे नस के माध्यम से वॉल्व को शरीर में […]

पटना?L अगर किसी के हृदय का वॉल्व खराब हो जाये, तो अब उसके लिए ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है. बिना चीरा लगाये ही कैथेटर तकनीक के माध्यम से दिल के वॉल्व को बदला जा सकता है. कैथेटर विशेष पाइप है. इस तकनीक में पाइप के सहारे नस के माध्यम से वॉल्व को शरीर में निर्धारित स्थान पर स्थापित किया जाता है.

जिनकी ओपन सर्जरी करके वॉल्व नहीं बदला जा सकता, उनमें यह विधि काफी प्रचलित हो रही है. शनिवार से गांधी मैदान स्थित एक होटल में दो दिवसीय कार्डिकॉन सेमिनार में पद्मश्री डॉ अशोक सेठ ने इस पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया. इस वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉ अशोक ने बताया कि अमेरिका में एक शोध चल रहा है. शोध सफल हुआ, तो लोगों को हार्ट अटैक का पता आठ घंटे पहले चल जायेगा. वहीं आइजीआइसी के डॉ एके झा ने बताया कि दो दिवसीय इस सेमिनार में देश-विदेश से करीब 300 डॉक्टर आये हैं.

स्टेंट की क्वालिटी में आये सुधार : आइजीआइएमएस के हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि हृदय रोग में उपयोग होनेवाले स्टेंट के दाम में गिरावट आने से कई मरीजों को फायदा होगा, लेकिन इसकी क्वालिटी सुधरे इस पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. डॉ सिंह ने बताया कि जब तक क्वालिटी में सुधार नहीं आयेगा, मरीजों को स्टेंट लगाने में असुविधा होगी.
एंजियोप्लास्टी हृदय रोगियों के लिए वरदान : बेंगलुरु से आये डॉ विवेक जवाली ने बताया कि एंजियोप्लास्टी हृदय रोगियों के लिए वरदान है. एंजियोप्लास्टी कराने के बाद मरीज सामान्य जीवन जीने लगता है. सही उपचार व सलाह नहीं मिलने के कारण सही इलाज नहीं हो पाता है. ऐसे में मरीज की स्थिति समझने के उपरांत प्राथमिक उपचार कर एंजियोग्राफी करने पर प्रौक्जिमल एलएडी में 90 प्रतिशत स्टेनोसिस पाया जाता है. वहीं दिल्ली से आये डॉ एस राधा कृष्णन ने बताया कि मरीज को तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए. सीने में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें. बीपी, मधुमेह, मोटापा हृदय रोग के प्रमुख कारक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें