Advertisement
महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार
मसौढ़ी : पीपरा थाना के कल्याणपुर गांव की 40 वर्षीया महिला के साथ गांव के ही एक युवक उस वक्त छेड़खानी की जब वह गुरुवार की देर शाम अपने घर से खलिहान जा रही थी . उसके द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के जुटते देख आरोपित युवक गजेंद्र सिंह भाग खड़ा हुआ . इधर […]
मसौढ़ी : पीपरा थाना के कल्याणपुर गांव की 40 वर्षीया महिला के साथ गांव के ही एक युवक उस वक्त छेड़खानी की जब वह गुरुवार की देर शाम अपने घर से खलिहान जा रही थी . उसके द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के जुटते देख आरोपित युवक गजेंद्र सिंह भाग खड़ा हुआ .
इधर इसे लेकर गांव में तनाव है .हालांकि, इसकी जानकारी पीपरा पुलिस को हुई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित युवक को उसके घर के पिछवाड़े से गिरफ्तार कर लिया .बताया जाता है कि आरोपित युवक गजेंद्र सिंह उस वक्त नशे में था .थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिला से छेड़खानी के मामले में उसे जेल भेज दिया गया है.
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के छित्रौली गांव की एक महिला के साथ गांव के ही युवक खेलावन पासवान ने गुरुवार की देर शाम उस वक्त छेड़खानी करनी शुरू कर दी जब वह अपने घर से निकल पास स्थित बधार में शौच को जा रही थी .बाद में शोर मचाने के बाद युवक ने उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ कर मौके से फरार हो गया .बाद में महिला द्वारा अपने परिजनों से आपबीती बताये जाने के बाद जब उसके परिजन उक्त युवक के घर गये, तो उल्टे युवक के परिजनों ने महिला के पति , पुत्र व बहू के साथ मारपीट की . इस संबंध में महिला ने गांव के खिलावन पासवान समेत टीमल पासवान, रुदल पासवान, संजीव पासवान, सवर्जीत पासवान , गुड़िया देवी व सावित्री देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement