17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से मिली लाखों की संपत्ति, गिरफ्तार

निगरानी की कार्रवाई. औरंगाबाद के सहायक शिक्षक मो शहाबुद्दीन के फुलवारी िस्थत घर में छापा निगरानी की टीम ने सहायक िशक्षक के औरंगाबाद व फुलवारीशरीफ स्थित दो िठकानों पर अलग-अलग छापेमारी की. पटना : निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद जिले के खुटीडीह मध्य विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक मो शहाबुद्दीन के दो ठिकानों […]

निगरानी की कार्रवाई. औरंगाबाद के सहायक शिक्षक मो शहाबुद्दीन के फुलवारी िस्थत घर में छापा
निगरानी की टीम ने सहायक िशक्षक के औरंगाबाद व फुलवारीशरीफ स्थित दो िठकानों पर अलग-अलग छापेमारी की.
पटना : निगरानी ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद जिले के खुटीडीह मध्य विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक मो शहाबुद्दीन के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनों स्थानों से करीब 14.25 लाख रुपये के अलावा 15 से ज्यादा स्थानों पर प्लॉट के कागजात व जेवरात समेत अन्य सामान की बरामदगी की गयी. इतनी ज्यादा संख्या में कैश की बरामदगी होने पर उनसे इसका स्रोत या यह पूछा गया कि पैसे किसके हैं, तो वह कुछ भी नहीं बता सके. इसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें फुलवारीशरीफ स्थित उनके मकान से देर शाम गिरफ्तार कर लिया. कैश के मामले में उनसे गहन पूछताछ चल रही है.
इसके अलावा फुलवारीशरीफ के मिरयासी टोला में मौजूद उनके आलीशान घर में छापेमारी के दौरान 15 स्थानों पर जमीन के कागजात के अलावा 12 लाख 50 हजार नकद तथा बैंक का पासबुक बरामद किया गया. वहीं, औरंगाबाद के मदनपुर में शाही रोड स्थित उनके मकान से 1.69 नकद के अलावा अलग-अलग बैंकों के 10 पासबुक, एलआइसी में छह, बजाज में चार, एसबीआइ में दो, यूटीआइ में बीमा पॉलिसी में निवेश के कागजात, चार लाख के जेवरात की रसीद और तीन लाख रुपये के एनएससी बांड बरामद किये गये हैं.
औरंगाबाद के दो सरकारी बैंकों की शाखाओं में जमा 15.58 लाख रुपये भी मिले हैं. फिलहाल इन खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. सहायक शिक्षक की पत्नी के नाम पर बैंक में जमा डेढ़ लाख, एक बोलेरो गाड़ी और दानापुर स्थित सहारा क्यू शॉप में 50 हजार रुपये निवेश के प्रमाण मिले हैं. निगरानी ने अब तक की जांच में उनके खिलाफ 82 लाख 53 हजार रुपये की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
फिलहाल इसके मामले की जांच जारी है. सभी 15 जमीन के प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं, उनमें चार प्लॉट फुलवारीशरीफ, एक नेउरा (पटना), सात मदनपुर (औरंगाबाद) और दो बराटपुर (औरंगाबाद) में हैं. पत्नी के नाम पर दो प्लॉट मदनपुर में मिले हैं. फुलवारीशरीफ में निर्मित तीन मकान मिले हैं, जिनका सरकारी मूल्य 15 लाख रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है. सभी जमीन-जायदाद की कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है, जबकि 13 लाख 75 हजार की अचल संपत्ति मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें