घटिया ईंट से हो रहा था स्कूल का निर्माण, जिप अध्यक्ष ने रुकवाया काम
पटना/दानापुर : दानापुर प्रखंड के नरगदा हाइस्कूल परिसर में विधान पार्षद मद से हो रहे कमरे के निर्माण में तीन नंबर ईंट से जोड़ाई की जा रही थी. इसका पता उस वक्त चला जब जिला पर्षद की अध्यक्ष अंजु देवी ने इसका निरीक्षण किया.
स्कूल परिसर में घटिया गुणवत्ता का पालन होता देख उन्होंने तुरंत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन दो के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार को सूचना देने के बाद काम रुकवा दिया. इस भवन से सटे ही विधान पार्षद किरण घई की पार्षद निधि से बिना पाइलिंग दो कमरों के निर्माण कराने का मामला भी उजागर हुआ है. जिप अध्यक्ष ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया है. दोपहर बाद तीन बज कर 40 मिनट में निरीक्षण के वक्त उच्च विद्यालय बंद पाया गया था.
प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित थे. परिसर में ही अवस्थित मध्य विद्यालय नरगदा में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. स्कूल में बेंच- डेस्क का घोर अभाव है. निरीक्षण में अध्यक्ष के साथ जमसौत के मुखिया राजेंद्र बेलदार, गुड्डू सिंह, उप मुखिया विभा सिन्हा, रजनीश कुमार, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार यादव, सुबोध कुमार आदि थे.