24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में छह माह में छह हत्याएं, कार्रवाई सिफर

अब तक दो शवों की शिनाख्त नहीं दो मामलों में ही हुई गिरफ्तारी श्यामसुंदर केसरी फतुहा : थाना क्षेत्र में पिछले छह माह के दौरान हत्या के छह मामले सामने आये हैं, जिनमें पुलिस दो मामलों का ही उद्भेदन कर पायी है, जबकि दो शवों की आज तक शिनाख्त नहीं हो पायी. ज्ञात हो कि […]

अब तक दो शवों की शिनाख्त नहीं
दो मामलों में ही हुई गिरफ्तारी
श्यामसुंदर केसरी
फतुहा : थाना क्षेत्र में पिछले छह माह के दौरान हत्या के छह मामले सामने आये हैं, जिनमें पुलिस दो मामलों का ही उद्भेदन कर पायी है, जबकि दो शवों की आज तक शिनाख्त नहीं हो पायी.
ज्ञात हो कि पिछले 31 अक्तूबर, 2016 को थाना क्षेत्र के दौलतपुर-जेठुली कच्ची सड़क पर अज्ञात युवक की लाश मिली. उसकी पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी जौहरी चौधरी के पुत्र सूरज कुमार 25 वर्ष के रूप में की गयी थी. शव की शिनाख्त उसकी मां ने की थी, जिसमें अनुसंधान के क्रम में कई लोगों के नाम पुलिस ने दर्ज किये थे. इस मामले में गोविंदपुर निवासी पप्पू पंडित के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दूसरी घटना दो फरवरी, 2017 की है, जिसमें थाना क्षेत्र के ही मुरेड़ा गांव में चोर-चोर का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने दनाड़ा निवासी अशोक कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. तीसरा मामला थाना क्षेत्र के ही अंगरेजचक गांव का है.
जहां 12 मार्च को एक अल्यूमिनियम फैक्टरी के पास से फतुहा पुलिस ने 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद किया, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. चौथा मामला 18 मार्च को थाना क्षेत्र के अखड़िया गांव के पास कररूआ नदी का है. जहां से फतुहा पुलिस ने युवक का बालू में गाड़ा गया शव बरामद किया था. शव की पहचान नालंदा जिले के चिकसोरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव निवासी सतीश पासवान के पुत्र संजीव कुमार 25 वर्ष के रूप में की गयी. इसमें छह लोगों पर अपहरण करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें चार जेल में हैं. इस मामले में पुलिस ने उन चारों को रिमांड पर लिया. . पांचवां मामला नदी थाना क्षेत्र में 20 मार्च, 20107 का है. जहां थाना क्षेत्र के गढ़ोचक पुरानी बाइपास के पास हत्या कर एक किशोर का शव दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क पर फेंक दिया गया था, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
उसकी पहचान गढ़ोचक निवासी मनोहर राय का पुत्र मनोहर राय 15 वर्ष के रूप में हुई थी. मामले में अनुसंधान जारी है. 20 मार्च की घटना में पुलिस हवा में तीर चला ही रही थी कि दूसरे दिन 21 मार्च को फतुहा पुलिस ने 30 वर्षीय युवक का शव प्रह्लादचक गांव के पास धोवा नदी के किनारे से बरामद किया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें