36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जाम रहा अच्छा, छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी

पटना : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बुधवार को साइंस का पेपर था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल थे. पेपर 90 मार्क्स को होता है और समय तीन घंटा. पेपर देने से पहले स्टूडेंट्स काफी नर्वस दिख रहे थे. बेल बजते ही सारे छात्र क्लास की ओर चले गये. एग्जाम का समय समाप्त होने […]

पटना : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में बुधवार को साइंस का पेपर था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल थे. पेपर 90 मार्क्स को होता है और समय तीन घंटा. पेपर देने से पहले स्टूडेंट्स काफी नर्वस दिख रहे थे. बेल बजते ही सारे छात्र क्लास की ओर चले गये. एग्जाम का समय समाप्त होने बाद छात्रों के चेहरे पर एग्जाम खत्म कर लेने की खुशी दिखी. कुछ स्टूडेंट्स एग्जाम के बाद भी लिखे जवाबों को अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करते दिखे.
स्टूडेंट बोले
एग्जाम देने से पहले मैं बहुत ज्यादा डर रही थी, क्योंकि तीन घंटे में सारे सवालों के जवाब लिखने थे. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सारे में आपको काफी कुछ याद रखना पड़ता है. ऐसे में एक गलत जवाब और आपके नंबर कट. वैसे यह पेपर ठीक ही रहा.
स्वीटी, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग
मैंने अपना पेपर समय से आधा घंटे पहले ही खत्म कर लिया था. पेपर आसान ही रहा, बस एक-दो सवाल हर बार की तरह घुमा कर पूछे गये थे. सारे सवाल कोर्स से ही आये थे. केमिस्ट्री और बायोलॉजी मैंने कम टाइम में ही लिख लिया, लेकिन फिजिक्स में मुझे ज्यादा टाइम लगा.
अंजलि कुमारी, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग
मेरा पेपर अच्छा ही रहा. साइंस का पेपर था, तो एक-दो सवाल चैप्टर के अंदर से भी पूछे गये थे. सारा कुछ पढ़ा हुआ था, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. केमिस्ट्री में थ्योरी ज्यादा थी और फिजिक्स में न्यूमेरिकल्स थे. बायोलॉजी आसान रहा. पेपर देने से पहले बस रिवाइज कर रहा था. वैसे लास्ट मोंमेट में जो भी पढ़ा होता है, वह ज्यादा याद रहता है.
शिवम कुमार, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग
साइंस में फिजिक्स मेरा पसंदीदा विषय है. जैसे ही मुझे प्रश्नपत्र मिला, मैंने सबसे पहले जल्दी से सारे सवालों को एक बार पूरा पढ़ लिया. पहले मैंने फिजिक्स के सवालों को लिखा, क्योंकि न्यूमेरिकल बनाने में ज्यादा टाइम लगता है. इसके बाद केमिस्ट्री सॉल्व किया, क्योंकि इसमें केमिकल रिएक्शन के साथ न्यूमेरिकल आते हैं.
हर्षल कुमार, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग
पटना. आइसीएसइ 12वीं की बुधवार को इंगलिश लिटरेचर पेपर 2 की परीक्षा ली गयी. इंगलिश लिटरेचर में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है. इंगलिश लिटरेचर पेपर 1 में ग्रामर के पार्ट और शॉर्ट आंसर होते हैं. वहीं, पेपर 2 में प्रोज, पोएट्री और ड्रामा शामिल होते हैं. पूरा पेपर 100 मार्क्स का होता है. जिसमें कुल पांच सवालों के जवाब लिखने होते हैं. पेपर एक होता है लेकिन, पढ़ाई के लिए तीन बुक्स होते हैं. इस पेपर में तीनों सेक्शन के एक-एक सवाल लिखने के अलावे दो सवाल इन तीनों सेक्शन से कोई भी लिख सकते हैं.
इंगलिश का पेपर हमारे लिए आसान ही रहता है. यह हमारा बेस है, तो इस पर मेहनत कम करनी पड़ती है. इंगलिश लिटरेचर पेपर 2 सबसे अच्छा गया. इससे आसान सवाल नहीं आ सकते थे.
मनीषी, सेंट जोसेफ स्कूल
इंगलिश लिटरेचर पेपर 2 के सवाल आसान थे. मुझे कवि के नाम कम ही याद रहते हैं, लेकिन इस बार जितने भी सवाल आये सभी के लेखक और कवि के नाम मुझे आते थे. रिविजन के लिए काफी टाइम मिला था.
श्रीया, सेंट जोसेफ स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें