28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक और वैन की टक्कर में कारोबारी की मौत

दो लोग घायल पीएमसीएच रेफर दुल्हिनबाजार : रविवार की सुबह छोटकी खड़मा स्थित काली मंदिर के पास पाली-बिहटा मुख्यमार्ग पर ट्रक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप वैन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गया के टिकारी थाना […]

दो लोग घायल पीएमसीएच रेफर
दुल्हिनबाजार : रविवार की सुबह छोटकी खड़मा स्थित काली मंदिर के पास पाली-बिहटा मुख्यमार्ग पर ट्रक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप वैन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गया के टिकारी थाना क्षेत्र के अड्डा पर निवासी 25 वर्षीय अवधेश साव, सुपता गांव निवासी कुलबिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार व हेमन बिगहा के शिव शरण सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश यादव नेवारी (पुआल) के कारोबारी हैं. रविवार की सुबह ये तीनों बिहटा से नेवारी(पुआल) बेच कर पिकअप वैन पर सवार होकर लौट रहे थे.
पिकअप वैन दुल्हिनबाजार के छोटकी खड़मा गांव स्थित काली मंदिर के पास पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि ट्रकचालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़ कर भाग निकला. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया़ पीएमसीएच में इलाज के दौरान अवधेश साव की मौत हो गयी़ उसकी मौत हाेते ही परिजनों में कोहराम मच गया़
फतुहा. थाना क्षेत्र के नरैना चौक फोरलेन पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल नरैना निवासी बिंदा यादव के पुत्र शंकर कुमार (18 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. विदित हो कि शनिवार की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के फतुहा थाना क्षेत्र के नरैना गांव के पास बख्तियारपुर से पटना जा रही अनियंत्रित मारुति कार चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला था. हादसे में समस्तीपुर जिला के भरपुरा गांव निवासी बंगाली दास के पुत्र शिव कुमार दास (25) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं, समस्तीपुर निवासी देवराज दास (22) और नरैना गांव निवासी बिंदा यादव का पुत्र शंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे ,जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया था. जहां से देवराज और शंकर को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गयी.इस प्रकार इस हादसे में मरनेवालों की संख्या दो हो गयी है.
शव आते ही घर में पसरा मातमी सन्नाटा
शंकर का शव नरैना गांव आते ही घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के पिता बिंदा यादव उसकी मां ज्ञांती देवी का रो-रोकर हाल-बेहाल है. विदित हो कि मृतक शंकर दो भाई थे, जिसमें वह बड़ा था. छोटा भाई का नाम बंगाली कुमार 13 वर्ष है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत ही गरीब परिवार का सदस्य शंकर मिलनसार प्रवृति का था. गरीबी के कारण पढ़ाई लिखाई नहीं करता था और पिताजी के साथ उनके काम में हाथ बंटाया करता था. मृतक के परिजनों को पारिवारिक सहायता के रूप में बीडीओ राकेश कुमार ने 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें