पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह ने आज कहा कि पटना शहर के शेखपुरा स्थित आईजीएमएस में 120 करोड रुपये की लागत से राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है. बिहार विधान परिषद में भाकपा के केदारनाथ पांडेय द्वारा लाये गये एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए तेज प्रताप सिंह स्वीकारा कि राज्य में कैंसर बीमारी के इलाज की सुविधा की कमी है पर राज्य सरकार द्वारा इस रोग के इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के वास्ते गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है.
इस रोग के लिए इलाज के लिए प्रथम चरण में आईजीएमएस में 120 करोड रुपये की लागत से राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में भागलपुर में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना प्रस्तावित है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर के रोगियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके इसके वास्ते अस्पताल के रेडियो लॅाजी विभाग में मशीन लगाये जाने के लिए 70 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. तेज प्रताप ने कहा कि कैंसर की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास महावीर कैंसर संस्थान द्वारा अभी किया जा रहा है. यहां कैंसर की चिकित्सा करने के लिए रोगियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से राशि उपलब्ध करायी जाती है. राज्य की जनता का प्रदेश में ही कैंसर का बेहतर इलाज हो सके इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.