पटना : राजधानी पटना से एक प्रोपर्टी डीलर के गायब होने के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आज 11 बजे के बाद बोरिंग रोड चौराहे के नजदीक पानी टंकी के पास जमकर हंगामा किया और प्रशासन विरोधी नारे लगाये. आक्रोशित दुकानदारों और परिजनों ने गुस्से में आगजनी शुरू कर दी और रोड पर कई घंटे तक तांडव मचा रहा. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि डीलर लक्ष्मण प्रसाद का अपहरण किया गया है. लोगों का कहना है कि शराब की सूचना पर पुलिस पांच मिनट में पहुंच जाती है, लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा हो गया लक्ष्मण प्रसाद के अपहरण की घटना को लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
लोग उतरे सड़कों पर
गुस्साये लोगों ने सड़कों पर भारी मात्रा में पहले टायर जमाकिया और उसे आग लगा दी. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आस-पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोगों का हुजूम पूरी तरह प्रशासन पर भड़का हुआ था. घटना के शुरुआत में तो आस-पास कोई भी पुलिस वाला नहीं दिखा. बाद में पुलिस वालों ने आकर लोगों को समझाना शुरू किया लेकिन फिर भी लोग नहीं माने.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें कारोबारी लक्ष्मण प्रसाद इंद्रपुरी के दुर्गा चौक इलाके पास मोटरबाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर व्यापारी के परिजनों की मानें तो उन्होंने कहीं मोटरसाइकिल खरीदने जाने की बात कही थी. लक्ष्मण प्रसाद दुर्गा चौक की एक मोटर गैराज दुकान मेंमिस्त्री का काम भी करते थे.
जमकर हुआ हंगामा
स्थानीय लोगों की माने तो हाल के दिनों में अपहृत कारोबारी जमीन के व्यवसाय में काफी सक्रिय थे. पुलिस का कहना है कि जरूर वह अपने किसी परिचित के साथ गये हैं और इसमें परिचित लोगों के ही मिलीभगत सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द इस मामले में खुलासा कर सकती है. फिलहाल कई घंटों तक पटना रणक्षेत्र में तब्दील रहा.