Advertisement
बैंकों की सुरक्षा ऑडिट कराएं
सतर्कता. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को िदया िनर्देश पटना : पुलिस मुख्यालय ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर पिछले पांच दिनों में बैंक लूट की दो बड़ी वारदात होने की घटना पर तुरंत नकेल कसने के लिए सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार, सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया […]
सतर्कता. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को िदया िनर्देश
पटना : पुलिस मुख्यालय ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर पिछले पांच दिनों में बैंक लूट की दो बड़ी वारदात होने की घटना पर तुरंत नकेल कसने के लिए सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार, सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले में मौजूद बैंकों की सुरक्षा का ऑडिट करें. इस ऑडिट के दौरान एसपी स्वयं सभी बैंकों की प्रमुख शाखाओं में जाकर सुरक्षा से जुड़े तमाम मानकों का मुआयना करें.
मसलन बैंकों में देखें कि सीसीटीवी कैमरा काम करता है या नहीं, सुरक्षा साइरन कारगर है या नहीं समेत अन्य सभी अहम बातों की गहन जांच-पड़ताल करें. बैंकों में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करवायें. बैंकों की सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट तैयार करें. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी बैंकों के अधिकारियों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बैंकों को भी सुरक्षा मानकों का पालन करने और कैश के सुरक्षित मूवमेंट से जुड़ी तमाम अहम बातों का पालन करने के लिए कहा गया है.
बैंक एसएमएस करके एसपी और थाना प्रभारी को देंगे सूचना : पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि सभी बैंकों की शाखाएं जब भी अपने कैश चेस्ट से रुपये को निकाल कर अन्य कहीं ले जा रहे हो या अन्य कहीं से रुपये ला रहे हो, तो इसकी पूरी सूचना संबंधित थाना प्रभारी और जिले के एसपी को एसएमएस करके देना होगा. इस मैसेज में कैश के मूवमेंट का पूरा रूट बताना होगा. ताकि पुलिस को इसकी समुचित जानकारी हो. हाल में बाढ़ और बोधगया में हुई बैंक लूट की दोनों वारदातों में संबंधित थाना को कैश के मूवमेंट की कोई जानकारी ही नहीं थी. इस वजह से इस बार से इसकी सूचना मैसेज के जरिये देना अनिवार्य होगा.
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि मैसेज में सभी अहम बातों और रूट की जानकारी दी जाये, ताकि कैश के सुरक्षा का पूरा दायित्व संबंधित थाना पर हो.
थानों को सुरक्षा को लेकर दिये सख्त निर्देश : पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को कहा है कि उनके इलाके में मौजूद बैंकों की शाखाओं के आसपास के इलाके में सघन और निरंतर पेट्रोलिंग करें. इसके आसपास के इलाके में हमेशा चेकिंग करते रहे, वाहनों की तलाशी निरंतर ली जाये और किसी संदिग्ध व्यक्ति पर सख्त नजर रखी जाये. थानों को सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
पटना : गया में पकड़े गये पांचों अपराधियोें के पास से मिले कारतूस के खोखा और बेलछी में हुए घटना के बाद मिले खोखा की समानता पाये जाने पर यह बात उठी थी कि संभवत: गया वाले अपराधी ही बेलछी की घटना में भी शामिल थे.
इसे लेकर जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां खुद मामले की जांच करने के लिए बुधवार को गया पहुंचे. जहां उन्होंने अपराधियों से खुद पूछताछ की और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह गिरोह वो नहीं है, जिसने बेलछी में घटना को अंजाम दिया है. जांच में यह बात आयी है कि गया के सभी पांचों अपराधी गया इलाके में ही तीन दिन से थे और कैश लूटने के लिए रेकी कर रहे थे. उन्होंने संभावना जतायी कि बेलछी में जिस गिरोह ने अंजाम दिया है, वह नालंदा व पटना जिला का है. बैंक व पेट्रोल पंप से कैश लूट की घटनाओं के बाद डीआइजी सेंट्रल शालीन ने बैठक बुलायी.
तीन अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
बाढ़. कैश लूटकांड में पुलिस ने पीएनबी कोरारी बाघाटिल्ला ब्रांच के प्रबंधक राजू प्रसाद का बयान लिया, जिसके आधार पर हथियार से लैस तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में प्रबंधक ने कहा है कि दो हथियारबंद गार्ड और बोलेरो चालक एक करोड़ 10 लाख रुपये लेकर चले थे. सकसोहरा पीएनबी ब्रांच में 11 बज कर 45 मिनट पर पहुंच कर 50 लाख रुपये कैश वैन से निकाल कर प्रबंधक को सौंपे.
इसके बाद 12 बज कर 30 मिनट पर वह अपने ब्रांच में पहुंचे थे. कैश रखने की व्यवस्था करने के लिए वह ब्रांच के भीतर घुसे. इसी दौरान लगातार गोलीबारी की आवाज सुनी और बाहर आकर तीनों को जख्मी हालत में देखा. लूटकांड के उद्भेदन को लेकर बनी टीम द्वारा किये जा रहे लगातार अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा को लेकर पटना मुख्यालय में बैठे वरीय अधिकारी मॉनीटरिंग करते हुए नये सुराग को छानने का निर्देश दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement