28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सेटों में होंगे इंटर व मैट्रिक के प्रश्नपत्र

पटना : कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक के प्रश्न पत्र को चार सेटों में बनाने का निर्णय लिया है. इसे 2017 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा से लागू किया जायेगा. 2017 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल में ए, बी, सी और डी सेट में […]

पटना : कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक के प्रश्न पत्र को चार सेटों में बनाने का निर्णय लिया है. इसे 2017 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा से लागू किया जायेगा.
2017 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल में ए, बी, सी और डी सेट में प्रश्न पत्र रहेंगे. इसे पूरी तरह 2018 के वार्षिक परीक्षा से लागू किया जायेगा. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. अध्यक्ष किशोर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर यह निर्णय बोर्ड की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया है. कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2017 के दौरान प्रश्नपत्र के चार सेट होंगे (ए, बी, सी और डी). इसके प्रश्न तो एक जैसे रहेंगे, लेकिन प्रश्नों की नंबरिंग अलग-अलग होगी.
इंटर-मैट्रिक के 2018 की वार्षिक परीक्षा में परीक्षा केंद्र को लेकर बदलाव किया गया है. 2018 से रैंडमली परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षार्थी के रोल नंबर को रैंडमली चुन कर एक साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों में भेजा जायेगा. अभी तक सभी परीक्षार्थियों का केंद्र एक ही कॉलेज में होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें