17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश कुमार को जदयू ने उपाध्यक्ष पद से हटाया

पटना : जदयू ने पूर्व विधायक सतीश कुमार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. साथ ही संगठन प्रभारी संजय मंडल, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार सुमन पदमुक्त कर दिये गये हैं. इन पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ और सार्वजनिक रूप से गलत बयानबाजी करने का आरोप है. इसकी […]

पटना : जदयू ने पूर्व विधायक सतीश कुमार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. साथ ही संगठन प्रभारी संजय मंडल, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार सुमन पदमुक्त कर दिये गये हैं. इन पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ और सार्वजनिक रूप से गलत बयानबाजी करने का आरोप है. इसकी जानकारी जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने दी.
पार्टी कार्यालय में आयोजित महासचिव नवीन कुमार आर्य व अनिल कुमार के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य भर में पार्टी ने जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की. इसमें हर पंचायत में कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाये गये.
साथ ही सभी को मद्य निषेध अभियान, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून और सात निश्चय की सफलता में पार्टी की भूमिका के विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही इसे आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया. प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीएसएससी पेपर लीक मामले में 21 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें एक आइएएस अधिकारी भी शामिल हैं. सीबीआइ जांच की मांग बेमानी है. एसआइटी जिस प्रकार काम कर रही है, वह सही है. निखिल प्रियदर्शी की गिरफ्तारी मामले में विपक्ष सहयोग करे तो जल्द ही गिरफ्तारी हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें