Advertisement
पूर्व एमवीआइ के मकान में रहेंगे अनाथ बच्चे
कंकड़बाग के गांधी नगर स्थित रधुवंश कुंवर के मकान में आज खुलेगा निकेत गृह, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा करेंगी उद्घाटन पटना : आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर बनाये गये पूर्व एमवीआइ रघुवंश कुंवर के मकान में अब गुमशुदा व अनाथ बच्चे रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जब्त किये गये इस मकान में निकेत बाल […]
कंकड़बाग के गांधी नगर स्थित रधुवंश कुंवर के मकान में आज खुलेगा निकेत गृह, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा करेंगी उद्घाटन
पटना : आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर बनाये गये पूर्व एमवीआइ रघुवंश कुंवर के मकान में अब गुमशुदा व अनाथ बच्चे रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जब्त किये गये इस मकान में निकेत बाल गृह खुलेगा, जिसका उद्घाटन समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा बुधवार की दोपहर एक बजे करेंगी. उद्घाटन समारोह में विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी, डीएम एसके अग्रवाल व समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद भी मौजूद रहेंगे.
स्वयंसेवी संस्था करेगी संचालन : पुनाईचक स्थित अपना घर में रहनेवाले बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए समाज कल्याण विभाग इस नये बाल गृह की व्यवस्था कर रहा है. इसमें 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों को रखा जायेगा. गृह का संचालन स्वयंसेवी संस्था महिला जागरण केंद्र करेगी. इसमें राज्य बाल संरक्षण समिति उनका सहयोग करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement