23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का तेजस्वी ने दिया आश्वासन

पटना : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला. उपमुख्यमंत्री ने शिक्षकों को मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने दिया. प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री से मिल कर हमने अपनी मांगों […]

पटना : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला. उपमुख्यमंत्री ने शिक्षकों को मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने दिया. प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री से मिल कर हमने अपनी मांगों को बारे में उन्हें जानकारी दिया. उन्होंने शिष्टमंडल को सारी समस्याओं का समाधान हो जाने का अाश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में प्रदीप कुमार पप्पू के अलावा कोषाध्यक्ष अनवर करीम और उपाध्यक्ष शंभु यादव शामिल थे. बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को भी अपनी मांगों को लेकर विधानमंडल के समझ प्रदर्शन और धरना जारी रखा. इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. प्रदर्शन का नेतृत्व वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रो. गणेश प्रसाद सिंह, महासचिव प्रो वीरेंद प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की ओर से ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के राज्यस्तरीय सप्तम महासम्मेलन का आयोजन एसके मेमोरियल हाल में किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने दिया. उन्होंने बताया कि महासम्मेलन का आयोजन मई के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हो, इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया है.
20 को प्रकाशित होगी निगम की मतदाता सूची, दावा-आपत्ति खत्म
पटना. नगरपालिकाओं के लिए वार्ड वार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद मंगलवार को आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा खत्म हो गयी. पटना नगर निगम के प्रारूप मतदाता सूची पर आयी आपत्ति मेें सर्वाधिक 19,984 लोगों ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया. इसके अलावा फॉर्म 2ए में नाम सुधार के लिए 39 तथा नाम हटाने के लिए 25 लोगों ने आवेदन किये. प्रकाशित प्रारूप में वार्ड बदल दिये जाने की शिकायत को लेकर निर्वाचन कार्यालय को 67 आवेदन प्राप्त हुए. शाम तक आपत्ति दर्ज करनेवाले पहुंचते रहे.
बीएलओ को मिला जिम्मा 20 दिनों में करें निबटारा :
प्राप्त हुए आवेदनों की जांच कर उसके निबटारे का जिम्मा संबंधित बीएलओ को सौंपा गया है. सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने बताया कि 20 मार्च तक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है. इस बीच बीएलओ दावा-आपत्तियां निबटायेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो स्पेशल दंडाधिकारी के माध्यम से भी जांच करायी जायेगी. बुधवार को बैठक कर पूरी सूची बना ली जायेगी कि कहां किस तरह से काम करना है.
कोट :
दावा आपत्ति जमा करने का समय खत्म हो गया है. मंगलवार की देर शाम तक आवेदकों की भीड़ रही है. आज एक मीटिंग कर सभी कामों को पूरा किया जायेगा और 20 दिनों का समय दिया गया है, ताकि जल्द-से-जल्द काम पूरा हो और चुनाव कार्य में कोई परेशानी नहीं हो.
माधव कुमार सिंह, एसडीओ, पटना सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें