30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपा पुल खुला, आवागमन बाधित

फतुहा : कच्ची दरगाह स्थित राजधानी पटना से राघोपुर (वैशाली)को जोड़नेवाले पीपा पुल को शुक्रवार को कोलकाता से आ रहे जहाज के कारण चार घंटे तक खोल दिया, जिसके कारण राघोपुर दियारा जानेवाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना, जिससे लोग आक्रोशित हो गये और हो-हल्ला शुरू कर दिया. लोगों को आक्रोशित देख दीदारगंज, […]

फतुहा : कच्ची दरगाह स्थित राजधानी पटना से राघोपुर (वैशाली)को जोड़नेवाले पीपा पुल को शुक्रवार को कोलकाता से आ रहे जहाज के कारण चार घंटे तक खोल दिया, जिसके कारण राघोपुर दियारा जानेवाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना, जिससे लोग आक्रोशित हो गये और हो-हल्ला शुरू कर दिया.
लोगों को आक्रोशित देख दीदारगंज, नदी थाना व फतुहा थाने से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार गंगा जल मार्ग से पांच जहाजों को कोलकाता से गायघाट जाने के लिए पीपा पुल खोल कर पार कराया गया. इस कारण करीब चार घंटे तक पीपा पुल पर आवागमन बाधित रहा. नदी थानाध्यक्ष वर्ल्ड जीत कुमार ने बताया कि पुल जोड़ने के बाद आवागमन चालू किया गया.
पटना सिटी : हाजीपुर से पटना आने वाले दुपहिया, तिपहिया व छोटे चार चक्का वाहनों को जब हाजीपुर की ओर शाम छह बजे के बाद परिचालन पर रोक लगाया गया, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पीपा पर खड़े लोगों का कहना था कि परिचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई गांधी सेतु पर ही होनी चाहिए थी, यहां तक आने के बाद रोकना न्याय संगत नहीं है. हालांकि, हाजीपुर के पुलिसकर्मियों ने विरोध व हंगामा के बाद भी वाहन परिचालन की अनुमति नहीं दी.
दूसरी ओर, पटना से हाजीपुर जाने के लिए दोपहिया वाहनों की अनुमति मिलने व हाजीपुर से पटना आनेवाले सभी वाहनों की अनुमति रहने से शुक्रवार को भी पीपा पुल पर वाहनों का दबाव था. पुलिसकर्मियों का कहना है कि हर दिन लगभग 35 हजार से अधिक छोटे वाहन हाजीपुर से पटना आते हैं. लाइट विहीन गायघाट पीपा पुल पर शाम छह से सुबह छह बजे पीपा पुल पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोकी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें